Home छत्तीसगढ़ घोषित कन्टेनमेंट जोन में मिली अतिरिक्त छूट, अब रविवार को भी समस्त...

घोषित कन्टेनमेंट जोन में मिली अतिरिक्त छूट, अब रविवार को भी समस्त दुकान खुलेंंगे रात्रि 8.00 बजे तक

30
0

जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा जिले में 16 जून 2021 को प्रातः 06.00 बजे से आगामी आदेश तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में गिरावट को देखते हुए विचारोपरान्त संशोधित आदेश पारित किया गया है जिसके अंतर्गत पर्यटन स्थल, पार्क-वाटर पार्क, स्टेडियम, कोचिंग-ट्यूशन सेन्टर, सिनेमा हॉल-थियेटर, स्विमिंग पूल आम जनता हेतु उनके प्रचलित समय से अधिकतम रात्रि 08.00 बजे तक खोले जा सकेगें किन्तु सिनेमा हॉल-थियेटर का संचालन उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के लिए ही किया जा सकेगा।
संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा नगरीय निकाय-विभाग इसके लिए उत्तरदायी होगें। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। रविवार को समस्त दुकान इत्यादि रात्रि 8.00 बजे तक खुलेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here