Home छत्तीसगढ़ कार्य ऐसा हो कि वर्दी की गरिमा बरकरार रहे, डीजीपी ने 2013...

कार्य ऐसा हो कि वर्दी की गरिमा बरकरार रहे, डीजीपी ने 2013 बैच के डीएसपी को लगाया अशोक स्तंभ

58
0


रायपुर । डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 2013 बैच के डीएसपी की एएसपी के पद पर पदोन्नति होने पर अशोक स्तंभ लगाया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस में रैंक का बहुत महत्व है। आप सभी अधिकारी इसकी गरिमा बनाये रखें। हमारा काम ऐसा होना चाहिये कि वर्दी की गरिमा बरकरार रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 2013 बैच के 26 डीएसपी को पदोन्नति प्रदान की गयी है।
इन्हें लगाया अशोक स्तंभ : विजय कुजूर, श्रीमती सबा अंजुम, श्रीमती मीता पवार, आदित्य पांडे, राहुल देव शर्मा, देवचरण पटेल, चंचल तिवारी, विवेक शुक्ला, शोभराज अग्रवाल, प्रशांत शुक्ला, अभिषेक माहेश्वरी, आकाश राव गिरपून्जे, चंद्रेश ठाकुर, कवि गुप्ता, पीतांबर सिंह पटेल, गौरव मंडल, धीरेंद्र कुमार पटेल, राकेश कुमार पाटनवार, खोमन लाल सिन्हा, योगेश कुमार देवांगन, पंकज पटेल, सुशील कुमार नायक, रामगोपाल करियारे, निमेश कुमार बरैया, पुपलेश कुमार, नितीश कुमार, आकाश मरकाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here