Home छत्तीसगढ़ लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं 420 के आरोपी को...

लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं 420 के आरोपी को जशपुर पुलिस ने जेल का रास्ता दिखाया, नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता से एक लाख दस हजार रूपये की ठगी

74
0

जशपुर । लंबे समय से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं 420 के आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल का रास्ता दिखा दिया है। नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता से एक लाख दस हजार रूपये की ठगी की थी।
आपको बता दें 20 जुलाई 2018 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया टेलीकाम ऑफिस में काम करती है। वर्ष 2018 के सितम्बर माह में एक व्यक्ति टेलीकॉम ऑफिस आया, अपना नाम विजय शर्मा बताकर सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर प्रार्थिया को विश्वास में लेकर पैसा लेकर रायपुर बुलवाया। रायपुर के होटल में ले जाकर प्रार्थिया के विरोध करने पर सरकारी नौकरी लगवाने एवं शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया एवं कुल 1,10,000/- रूपये अपने एवं दीपक देवांगन के खाते में रकम जमा करवाया तथा कुछ रकम नगदी लिया। वर्तमान में न शादी कर रहा है और न ही शासकीय नौकरी लगवाया। आरोपी का बाद में असली नाम पता करने पर उसका नाम गेंदलाल देवांगन निवासी सिमगा आजाद चौक कंकालीन पारा का होना पाया गया, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 144/18 धारा 420, 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विवेचना कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सिमगा रायपुर भेजा गया, पुलिस टीम द्वारा पता तलाश दौरान आरोपी गेंदलाल देवांगन को सिमगा आजाद चौक से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित कर स्वीकार किया। आरोपी गेंदलाल देवांगन उम्र 34 वर्ष निवासी सिमगा आजाद चौक थाना सिमगा जिला-बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से घटना से 03 वर्ष बाद दिनांक 05-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here