जशपुर। पत्थलगांव में विजय दशमी के दिन हृदय विरादक घटना की जितनी निंदा की जाये कम है ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिये । रायगढ़ लोकसभा से सांसद श्रीमती गोमती साय को मृत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो करोड़ रुपये राहत राशि के रूप में देने की घोषणा तत्काल करनी चाहिए इसके साथ ही गम्भीर रूप से घायल परिवार के सदस्यों को एक एक करोड़ रुपये एंव अन्य घायल परिवार के सदस्यों के परिवार को पचास पचास लाख रुपये तत्काल दिये जाने की घोषणा करनी चाहिये इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मृत परिवार के सदस्य को एक करोड़ रुपये,गम्भीर रूप से घायलों को पचास पचास लाख एंव सामान्य रूप से गम्भीर परिवार के सदस्यों को पच्चीस-पच्चीस लाख देने की घोषणा करना चाहिये क्योंकि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के हैं। उक्त बातें ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष जशपुर शहर एंव जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस के सूरज चौरसिया ने कही है । श्री चौरसिया ने आगे कहा बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और सांसद ने घटना की निंदा की औऱ पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ये बहुत अच्छी बात है पर जिस प्रकार घटना को राजनीतिक रूप देकर उटपटांग बयान बाजी कर रही है ये बहुत ही दुखद है इस हृदय विरादक घटना से जशपुर जिले के साथ साथ देश की जनता आहत औऱ दुखी है । श्री चौरसिया ने बीजेपी के नेताओं कोआड़े हाँथ लेते हुए कहा जितनी ताकत बीजेपी ने यशश्वी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगाई यदि उतनी ताकत पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने में बीजेपी शासित सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ बीजेपी की लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऊपर दिखाई होती तो कम से कम आज पीड़ित परिवार को सांत्वना मिलती । लेकिन ऐसा न करके गलत राजनीतिक रोटी सेकने में लगी है ये स्वछ राजनीति नही है बल्कि विचलित करने वाली बात है । जहां तक न्याय की बात है प्रदेश के यशश्वी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और दोषी पुलिस कर्मियों को निलम्बित करने व घटना की गम्भीरता से जांच करने के निर्देश दे चूके है इसके अतिरिक्त घायलों के बेहतर ईलाज के आदेश भी दी जा चुकी है । हाल ही में इस संबंध में सवास्थ्य मन्त्री माननीय टी एस सिंह देव ने अपने प्रतिनिधि को एंव जिला प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को घायलों का हाल चाल जानने रायगढ़ जा चुके है । कॉंग्रेस की सरकार संवेदनशील सरकार है जो प्रदेश के हर वर्ग समाज की चिंता करने वाली है श्री चौरसिया ने निवेदन किया है कि किसी के बहकावे या अफवाह को ध्यान न दे बल्कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना औऱ सहायता करने में मदद करें।