Home छत्तीसगढ़ जशपुर से बड़ी खबर : पत्थलगांव थाने मे पदस्थ 33 आरक्षको मे...

जशपुर से बड़ी खबर : पत्थलगांव थाने मे पदस्थ 33 आरक्षको मे से 19 आरक्षको को किया गया लाईन अटैच, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन अंसारी भेजे गये पुलिस सहायता केन्द्र सुलेसा, दशहरा के दिन बड़ा हादसा हुआ था जिसमे पत्थलगांव मे 1 युवक की मौत और 17 लोग हो गये थे घायल

45
0

जशपुर । जशपुर जिले के पत्थलगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पत्थलगांव थाने मे पदस्थ 33 आरक्षको मे से 19 आरक्षको को एसपी विजय अग्रवाल ने थाने से हटाकर रक्षित लाईन जशपुर अटैच कर दिया है। यही नहीं एसपी ने इस थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन अंसारी को पुलिस सहायता केन्द्र सुलेसा मे पदस्थ कर दिया है। आपको बता दे शुक्रवार 15 अक्टूबर को नगर पंचायत पत्थलगांव मे एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वहीं 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे। ओड़िसा के सम्बलपुर से एक चार पहिया वाहन गांजा लेकर पत्थलगांव उस समय क्रास कर रहा था जब नगर मे दुर्गा विसर्जन के लिये जुलूस निकली हुई थी इस जुलूस मे शामिल लोगो को रौंदते हुए वाहन अंबिकापुर की ओर निकल गई थी। इस घटना मे जुलूस मे शामिल महज 20 साल का नवयुवक गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे।
इस घटना को लेकर बिजेपी ने नगर पंचायत पत्थलगांव के इंदिरा चौक मे प्रदर्शन भी किया था। पत्थलगांव के आक्रोशित लोगो ने सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घायलो को 50 लाख मुआवजा राशि और दोषी पुलिसकर्मियो की बर्खास्ती की मांग को लेकर अड़े हुए थे। जिसके बाद सरकार ने मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि की घोषणा कर दी वहीं एसपी विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव थाने मे पदस्थ ए.एस.आई. के.के. साहू को निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी निरीक्षक संत लाल आयाम को लाईन अटैच कर दिया था।
आपको बता दें पत्थलगांव थाने मे 1 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 04 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षको का बल तैनात है। विजयादशमी के दिन घटी घटना के बाद एसपी ने निरीक्षक संतलाल आयाम को लाईन अटैच कर दिया था व सहायक उप निरीक्षक के. के. साहू को निलंबित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here