जशपुर । कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज अपने कक्ष में फरसाबहार विकास खण्ड के मेंडरबहार के विजेता जूड़ो-कराटे खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकानाए दी। साथ ही आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कराटे के कोच रिजनाल्ड मिंज और रोनाल्ड मिंज ने बताया कि भारत के ग्रामीण खेल संगठन के संयुक्त खेल के तहत् विगत दिवस 23 से 24 अक्टूबर 2021 को दो दिवसीय महाराष्ट्र के पुणे फूलगांव नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मिलिट्री स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजना किया गया। जशपुर जिले के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और गोल्ड, रजत और कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जशपुर जिले के 07 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें सीनयर वर्ग 56 किलोग्राम में श प्रहलाद राम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता, सीनयर वर्ग मे ही रवि साय पैंकरा 62 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता, कुमारी आशा तिग्गा 55 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रकार सीनयर वर्ग 50 किलोग्राम में पंकज तिग्गा द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक जीता है। सीनयर वर्ग 55 किलोग्राम में सुखेश खाखा तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता है। सीनयर वर्ग 45 किलोग्राम में अनुभव तिर्की प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता है और जूनियर वर्ग 52 किलोग्राम में अपेक्षा तिर्की ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पद जीता है। अनुभव तिर्की और अपेक्षा तिर्की दोनो भाई-बहन हैं और तपकरा के ज्ञानोदेय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी हैं।