Home छत्तीसगढ़ सृजन निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारम्भ : जशपुर विधायक विनय भगत...

सृजन निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारम्भ : जशपुर विधायक विनय भगत ने किया जिला मुख्यालय में समर कैम्प का शुभारंभ , बच्चों के रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से होगा व्यक्तित्व विकास

28
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । जिला मुख्यालय में सृजन निःशुल्क समर कैंप का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी राजेश अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत क़े.एस. मंडावी, जनपद अध्यक्ष कल्पना लकड़ा,सहायक आयुक्त बीक़े राजपूत, डीईओ जे क़े प्रसाद,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर सूरज चौरसिया,कांग्रेस नेता मनमोहन भगत,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष किरण कांति सिँह बीईओ एम जेड यू सिद्दीकी, स्काउट क़े संयुक्त सचिव सरीन राज, मनोज सोनी, मंडल संयोजक पवन पटेल, बीआरसीसी अजय चौबे, प्राचार्य संजीव प्रसाद सहित समर कैम्प क़े सभी विधाओं क़े प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि क़े द्वारा टेबल टेनिस खेल कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर किया गया और छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाया गया जिसकी सुन्दर प्रस्तुति राजेंद्र प्रेमी की टीम क़े द्वारा की गईं। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन जशपुर बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी द्वारा किया गया।
समर कैम्प क़े मुख्य अतिथि जशपुर विधायक विनय भगत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत ख़ुशी की बात है कि एक अच्छी सोंच क़े साथ बच्चों क़े लिए समर कैम्प जिले क़े आठो ब्लॉक में शुरू किया गया है, जिसका आज शुभारम्भ हो रहा है,रंग बिरंगे कपडे में बच्चे भी उत्साहित दिख रहे है।मुझे भी यह देखकर ख़ुशी हो रहा है। आपको देखकर मुझे अपना बचपना याद आ रहा है, बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत हो.आपको अच्छा लगेगा। आपका पर्सनलिटी डेवलप होगा। जिला प्रशासन क़े द्वारा आयोजित इस समर कैम्प क़े लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने एक अच्छा आयोजन जिले क़े बच्चों क़े लिए किया गया है।
उन्होंने कहा बच्चे जो भी करें उसे खुशी से, मन से,उत्साह पूर्वक,पुरे समर्पित भाव से करें आपको सफलता जरूर मिलेगी.विधायक भगत ने कहा कि आपकी रूचि जिसमें उसी में आप लगन से करें मेहनत करें, और उस दिशा में आगे बढ़ें। हमेशा सकरात्मक सोंच क़े साथ दृढ़ निश्चय क़े साथ काम करें खूब पढ़े खूब आगे बढ़ें मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं।उन्होंने कहा कि कलेक्टर क़े मार्गदर्शन में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमें बच्चों क़े रचनात्मक गतिविधियों को निखारा जाएगा उनके व्यक्तित्व विकास क़े साथ मनोरंजन गतिविधि भी करेंगे, विभिन्न विधाओं में अपनी कला का निखारेंगे ।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों का समय बर्बाद होता है इस समर कैम्प में बच्चों को कुछ सीखना हैं, उन्होंने कहा आप और भी सुझाव दे सकते है उसके लिए पेटी हैं समर कैम्प में आपको खुद को निखारना हैं सीखना हैं आगे बढ़ना है, अपने व्यक्तित्व का विकास करना हैं । उन्होंने उपस्थित बच्चों से पूछा कि वे क्या क्या सीखेंगे बच्चों ने उत्साहित होकर बताया कि वे नृत्य, गायन, वादन, कुकिंग, कैलीग्राफी, पेंटिंग, टेबल टेनिस आदि सीखेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमें बच्चों क़े रचनात्मक गतिविधियों को निखारा जाएगा उनके व्यक्तित्व विकास का विकास होगा, बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसका लाभ उन्हें मिलेगा इसके साथ वे यहाँ मनोरंजन भी करेंगे, विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन बेहतर कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म कालीन शिविर एक अच्छा आयोजन है जो बच्चों क़े लिए आयोजित हैं. बच्चे इसमें समर्पण का का भाव सीखेंगे आपको समर्पित भाव से सीखना है, सीखना है यही इस समर कैम्प की सफलता का मुख्य रूप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here