Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मे तेंदूपत्ता संग्रहण 600 करोड़ रूपए से पार : संग्राहकों में...

छत्तीसगढ़ मे तेंदूपत्ता संग्रहण 600 करोड़ रूपए से पार : संग्राहकों में बिखरी खुशियां अपार, जशपुर जिले में 36 हजार 187 संग्राहकों द्वारा 13.06 करोड़ रूपए के 32 हजार 664 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का हो चुका संग्रहण, पढ़िये पूरी खबर

75
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष 2022 के दौरान अब तक 15 लाख 49 हजार 943 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है, जो लक्ष्य 17 लाख 32 हजार 440 मानक बोरा का लगभग 90 प्रतिशत है। इनमें तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कुल भुगतान योग्य राशि 619 करोड़ रूपए से अधिक हैं। इसका संग्रहण 11 लाख 44 हजार 641 तेन्दूपत्ता संग्राहकों द्वारा किया गया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण से आदिवासी-वनवासी संग्राहकों को रोजगार के साथ-साथ आय का भरपूर लाभ मिलने लगा है।
राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जगदलपुर वनवृत्त के अंतर्गत वनमंडल बीजापुर में 48 हजार 484 संग्राहकों द्वारा 27 करोड़ रूपए के 67 हजार 785 मानक बोरा, सुकमा में 39 हजार संग्राहकों द्वारा 40.49 करोड़ रूपए के एक लाख एक हजार मानक बोरा, दंतेवाड़ा में 20 हजार संग्राहकों द्वारा 8 करोड़ रूपए के 19 हजार 407 मानक बोरा तथा जगदलपुर में 41 हजार संग्राहकों द्वारा 6.55 करोड़ रूपए के 16 हजार 167 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
इसी तरह कांकेर वनवृत्त के अंतर्गत वनमंडल दक्षिण कोण्डागांव में 34 हजार संग्राहकों द्वारा 6.91 करोड़ रूपए के 17 हजार 273 मानक बोरा, केशकाल में 36 हजार 760 संग्राहकों द्वारा 10.45 करोड़ रूपए के 26 हजार 118 मानक बोरा, नारायणपुर में 16 हजार 738 संग्राहकों द्वारा 9.61 करोड़ रूपए के 24 हजार मानक बोरा, पूर्व भानुप्रतापपुर में 32 हजार संग्राहकों द्वारा 38.48 करोड़ रूपए के 96 हजार 195 मानक बोरा, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 33 हजार संग्राहकों द्वारा 31.12 करोड़ रूपए के 77 हजार 809 मानक बोरा तथा कांकेर में 33 हजार 903 संग्राकों द्वारा 14.68 करोड़ रूपए के 36 हजार 690 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है।
दुर्ग वनवृत्त के अंतर्गत वनमंडल राजनांदगांव में 49 हजार 402 संग्राहकों द्वारा 29.25 करोड़ रूपए के 73 हजार 133 मानक बोरा, खैरागढ़ में 27 हजार 420 संग्राहकों द्वारा 14.79 करोड़ रूपए के 36 हजार 966 मानक बोरा, बालोद में 22 हजार 315 संग्राहकों द्वारा 9.09 करोड़ रूपए के 22 हजार 719 मानक बोरा तथा कवर्धा में 31 हजार संग्राहकों द्वारा 16.67 करोड़ रूपए के 41 हजार 666 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है। रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत वनमंडल धमतरी में 27 हजार 247 संग्राहकों द्वारा 10.02 करोड़ रूपए के 25 हजार 666 मानक बोरा, गरियाबंद में 64 हजार 317 संग्राहकों द्वारा 33.10 करोड़ रूपए के 82 हजार 759 मानक बोरा, महासमुंद में 29 हजार 464 संग्राहकों द्वारा 33.23 करोड़ रूपए के 92 हजार मानक बोरा तथा बलौदाबाजार में 19 हजार 634 संग्राहकों द्वारा 8.89 करोड़ रूपए के 22 हजार 229 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है।
बिलासपुर वनवृत्त के अंतर्गत अब तक वनमंडल बिलासपुर में 29 हजार 779 संग्राहकों द्वारा 12.06 करोड़ रूपए के 30 हजार 159 मानक बोरा, मरवाही में 29 हजार 377 संग्राहकों द्वारा 8.77 करोड़ रूपए के 21 हजार 945 मानक बोरा, जांजगीर-चांपा में 9 हजार 749 संग्राहकों द्वारा 3.23 करोड़ रूपए के 8 हजार 098 मानक बोरा, रायगढ़ में 39 हजार 079 संग्राहकों द्वारा 22.01 करोड़ रूपए के 55 हजार 026 मानक बोरा, धरमजयगढ़ में 46 हजार 063 संग्राहकों द्वारा 32.94 करोड़ रूपए के 82 हजार 351 मानक बोरा, कोरबा में 35 हजार 445 संग्राहकों द्वारा 21.03 करोड़ रूपए के 52 हजार 597 मानक बोरा तथा कटघोरा में 65 हजार 229 संग्राहकों द्वारा 29.17 करोड़ रूपए के 72 हजार 939 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
इसी तरह सरगुजा वनवृत्त के अंतर्गत वनमंडल जशपुर में 36 हजार 187 संग्राहकों द्वारा 13.06 करोड़ रूपए के 32 हजार 664 मानक बोरा, मनेन्द्रगढ़ में 30 हजार 504 संग्राहकों द्वारा 17.96 करोड़ रूपए के 44 हजार 912 मानक बोरा, कोरिया में 25 हजार 305 संग्राहकों द्वारा 13.42 करोड़ रूपए के 33 हजार 553 मानक बोरा, सरगुजा में 40 हजार 887 संग्राहकों द्वारा 14.05 करोड़ रूपए के 35 हजार 145 मानक बोरा, बलरामपुर में 94 हजार 303 संग्राहकों द्वारा 55.20 करोड़ रूपए के एक लाख 38 हजार तथा सूरजपुर में 54 हजार 461 संग्राहकों द्वारा 28.57 करोड़ रूपए के 71 हजार 434 तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here