Home छत्तीसगढ़ जशपुर से बड़ी खबर : 105 किलो गांजा के साथ तीन गांजा...

जशपुर से बड़ी खबर : 105 किलो गांजा के साथ तीन गांजा तस्कर गिफ्तार, ओड़िसा से स्कार्पियो वाहन मे गांजा लोड कर पहुंचाया जा रहा था यूपी

249
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले के तपका थाना से बड़ी खबर आ रही है। 105 किलो गांजा के साथ तीन गांजा तस्करो को तपकरा पुलिस ने गिफ्तार किया है।ओड़िसा से
स्कार्पियो वाहन मे गांजा लोड कर यूपी पहुंचाया जा रहा था।
मंगलवार 15.06.2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का स्कार्पियो वाहन में कुछ लोग अपने साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे हैं, इस सूचना पर थाना तपकरा से पुलिस स्टॉफ एवं गवाहों के ग्राम उपरकछार नामनी चौक पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा बनडेगा की ओर से एक सफेद कलर का स्कार्पियो वाहन क्र. UP 62 BM 8990 चेक पोस्ट पर तेज गति से आया, उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो तेज गति से सिंगीबहार की ओर भागने लगा। उक्त वाहन का पुलिस टीम द्वारा पीछा कर सिंगीबहार बघियाकानी जंगल के पास में रोककर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी महेश कुमार यादव, विजेन्द्र प्रताप सिंह एवं नरेन्द्र शर्मा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओड़िसा से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की ओर विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन को जब्त कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण महेश कुमार यादव उम्र 29 साल निवासी श्रीनाथपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ उ.प्र., विजेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 33 साल निवासी त्रिलोकी सराई बदलापुर जिला जौनपुर उ.प्र. एवं नरेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी औंका थाना बक्शा जिला जौनपुर उ.प्र. को 15.06.2022 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बताया जाता है ओड़िसा के कई जगहों पर भारी मात्रा मे गांजे की खेती होती है। यहां गांजा दो से तीन हजार रूपये प्रति किलो की दर से आसानी से मिल जाता है। यह़ा गांजा सस्ता होने की वजह से तस्कर खींचे चले आते हैं। यही गांजा यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी व सीजी मे 20 हजार रूपये प्रति किलो की दर से बीक जाता है। रातो रात लखपती बनने की चाह गांजा तस्करी के मजबूर कर देता है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु राम यादव, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 292 विमल भगत, आर. 181 थोमस तिर्की का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here