Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग ग्राउण्ड रिपोर्टिंग : ग्राम पंचायत तपकरा मे दोपहर 1 बजे तक...

ब्रेकिंग ग्राउण्ड रिपोर्टिंग : ग्राम पंचायत तपकरा मे दोपहर 1 बजे तक 45.45 प्रतिशत मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण वातावरण मे हो रहा मतदान

80
0

जशपुर। जशपुर जिले के फरसाबहार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तपकरा मे सरपंच पद के लिये उप चुनाव कराया जा रहा है । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण वातावरण मे मतदान हो रहा है। फरसाबहार तहसीलदार कमलेश मिरी, तपकरा थाना प्रभारी एल. आर. चौहान व फरसाबहार थाना प्रभारी प्रदीप सिदार मतदान स्थल पर मौजूद हैं।
सबेरे 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो अपरान्ह तीन बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे तक 14.28 प्रतिशत लोगो ने मतदान किया वहीं दोपहर के 1 बजे तक 45.45 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आपको बता दें ग्राम पंचायत तपकरा मे सरपंच पद के लिये तीन महिला अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे हैं। यहां सरपंच पद के लिये उपचुनाव कराया जा रहा है। सबेरे 9 बजे तक 219 महिला मतदाताओं ने व 309 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दोपहर के 1 बजे तक कुल 1680 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
ग्राम पंचायत तपकरा मे कुल मतदाताओं कि संख्याहै 3695 है जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 1881 व पुरूष मतदाताओं की संख्या 1804 है। तपकरा ग्राम पंचायत मे महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक है। तपकरा ग्राम पंचायत का सरपंच पद आदिवासी महिला के लिये आरक्षित है। दोपहर 1 बजे तक 808 महिला एवं 872 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here