Home छत्तीसगढ़ रात में गंभीर मरीज आते हैं तो उनका ईलाज प्राथमिकता से करें,...

रात में गंभीर मरीज आते हैं तो उनका ईलाज प्राथमिकता से करें, बड़े हॉस्पिटल में रेफर करने की आवश्यकता है तो एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल उच्च स्तरीय ईलाज के लिए भेजे, सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और बीपीएम अपने क्षेत्र के गांव का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की लेंगे जानकारी

130
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाक्षक में सभी विकासखण्ड के चिकित्सा अधिकारियों और बीपीएम की समीक्षा बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने दूरस्थ अंचल के लोगों तक प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, एनीमिया मुक्त अभियान, टीकाकरण, चिरायु योजना, संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं का पंजीयन, कुष्ठ रोग अभियान की प्रगति, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी जो मुख्यालय में नहीं रहते हैं उनकी सूची उपलब्ध कराकर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कोविड टेस्ट गंभीरता से करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित डीपीएम, बीपीएम को गांव-गांव का भ्रमण करके ग्रामीणों से चर्चा करने के लिए कहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि कालीन में भी कैम्प लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत् हाट-बाजारों में शिविर लगाकर दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के लिए पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जय हो टीम के वॉलिटीर्यस, मितानीन, राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं का भी सहयोग लेकर टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने विकासखण्ड में स्वास्थ्य समिति और जीवनदीप समिति की नियमित बैठक लेने के लिए कहा है। गर्भवती माताओं को प्रथम एएनसी जांच करके पंजीयन करने और प्रत्येक माह उनका नियमित जांच करके दवाई उपलब्ध कराकर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में ही डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्थिति में होम डिलेवरी न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सारी योजनाओं का पैरामीटर के अनुसार सत् प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। एनआरसी केंद्र में कुपोषित बच्चों का ईलाज करने के लिए कहा गया है और चिरायु योजना का लाभ देते हुए गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि समय में भी गंभीर मरीज आते हैं तो उनका ईलाज करें और जिला अस्पताल या अन्य बड़े हॉस्पिटल में रेफर करने की आवश्यकता है तो एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल उच्च स्तरीय ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसका ध्यान रखें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड और हमर लैब की भी समीक्षा की और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here