Home छत्तीसगढ़ अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह के चार महिलाओं सहित पांच सदस्य पकड़ाये, खुर्सीपार...

अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह के चार महिलाओं सहित पांच सदस्य पकड़ाये, खुर्सीपार पुलिस ने जन सहयोग से पकड़ा

118
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

भिलाई । भिलाई खुर्सीपार पुलिस ने मध्य प्रदेश शहडोल से भिलाई आकर बच्चा गिरोह के 4 महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो बच्चों को भी छुड़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार जोन 02 खुर्सीपार निवासी कृष्णा सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितंबर की शाम कुछ अज्ञात लोग एक बच्चे व बच्ची को उठाकर भागने लगे, जिस पर कुष्णा चिल्लाने लगा और मोहल्ले में भीड़ इक_ी हो गई। जिसके बाद मोहल्ले वासियो ने सभी को पकडक़र बच्चे ले जाने के संबध में पूछा पर उन्होंने खुद को बाहर से आना तथा बच्चों के बारे में किसी प्रकार का कोई जानकारी नही होना बताया। जिसके बाद। मामलें की शिकातय खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई गई। जिसपर तत्काल खुर्सीपार पुलिस उप निरीक्षक सतीश साहू, प्रधान आरक्षक इलिजाबेथ, आरक्षक दीपक सिंह, हर्ष देवांगन, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, हेमंत साहू मौके पर पहुुंचे जहां मोहल्ले वालों ने डायल 112 की मदद से 4 महिलाओं को पकड़ रखा था। पुलिस ने सभी को पकडक़र थाना लाया और उनसे पुछताछ की। पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुनीता, धारा बाई, कलावती, रूपाबाई निवासी शहडोल मप्र का होना बताया। महिलाओं से बच्चे के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो रोना प्रारंभ कर दिया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने सभी को छोड़ देने का लालच दिया तब उन्होंने बताया कि उसका एक साथी बसंत है, जो बच्चे को लेकर गया है। पुलिस उन महिलाओं के मोबाईल के माध्यम से बसंत से बात कराकर बालक नाथ मंदिर के पास आने कहा गया। जिसके बाद पुलिस ने बालक नाथ मंदिर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर बसंत को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर अपहृत हुए दोनों बच्चो को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 363 366, 34 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। मामलें में पुलिस ने सुनीता पति बसंत सिंह उम्र 35 वर्ष,कलावति गोड पति गजाधर गोड उम्र 58 वर्ष,धारा बाई पति अजय गोड उम्र 28 वर्ष,रूपा बाई पति कौशल उम्र 26 वर्ष तथा बसंत गोड़ पिता बबली सिंग उम्र 43 वर्ष सभी निवासी ग्राम धनपुरी मोहल्ला वार्ड 22 शहडोल मप्र को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here