Home छत्तीसगढ़ विधायक , कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम...

विधायक , कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में हमर बेटी हमर मान अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कार्यक्रम में अभियान के तहत महिला व बालिकाओं को कानूनी अधिकार और सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी, अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से महिलाएं अपनी शिकायत, परेशानी, दुर्व्यवहार या अपराध की शिकायत ऑनलाईन करा पाएंगी दर्ज

217
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । विधायक जशपुर विनय भगत कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं एसपी डी. रवि शंकर की उपस्थिति में आज जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में हमर बेटी हमर मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शअरुण पांडे, एसडीएम जशपुर श्यामा पटेल, सूरज चौरसिया, अजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल-कॉलेज की छात्राएं, विद्यालय के शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला सुरक्षा की दिशा में बेटियों की सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा, उनकी सुविधा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिये एक अभिनव अभियान हमर बेटी-हमर मान प्रारंभ की है। जिसके तहत् अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से वे अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करा सकती है।
विधायक श्री भगत ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां हमारा मान -सम्मान हैं, बेटियां प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, जिस समाज में महिलाएं सुरक्षित हों, सशक्त हो रही हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्ग हेतु निरंतर कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। इसी के तहत महिला सुरक्षा हेतु हमर बेटी हमर मान अभियान प्रारंभ किया है। श्री भगत ने सभी बालिकाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करने एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे सभी अपने आत्म सम्मान को कभी झुंकने न दे। जीवन में अच्छे से पढ़ाई कर अपनी मंजिलों को हासिल करें। अपने माता पिता के साथ जिले का नाम रौशन करें। विधायक ने सभी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि हमर बेटी हमर मान अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना है। उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उच्चे से उच्चे पद पर प्रतिष्ठित हो रही है।
कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध एवं घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी जानकारी दी। साथ ही सभी महिला एवं बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने एवं प्रयोग करने की समझाईश दी। उन्होंने बताया कि यह एप फेसबुक वाट्सअप की तरह ही उपयोग में बहुत आसान है। इस एप के माध्यम से वे अपनी शिकायत बहुत ही सरलता एवं सहजता से ऑनलाईन दर्ज कर सकते है। जिसका त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप महिला सुरक्षा और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने की दिशा में यह अभियान एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति एवं आत्मविश्वास आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्राओं को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर के आगे बढ़ने और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
एसपी डी रविशंकर ने अभियान के संबंध में सभी लोगो को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं के आत्म सम्मान एवं उन्हें अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए है। देश के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस हेतु उनकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। एसपी ने बताया कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम में अभिव्यक्ति एप मददगार साबित होगी। इस एप के माध्यम से महिलाएं ऑनलाईन अपनी शिकायत, परेशानी, अपने साथ होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार या अपराध की सूचना दर्ज करा पायेंगी जिन पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जायेगी। श्री रविशंकर ने अभिव्यक्ति एप की उपयोगिता के बारे में उपस्थित सभी लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा हेतु लॉंच किये गए एप्लिकेशन के संबंध में पुलिस विभाग की टीम द्वारा सभी स्कूल कॉलेजों में जाकर जानकारी दी जाएगी साथ ही इसके इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा।
इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने सभी महिला एवं छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही सभी महिला एवं बालिकाओं से एप डाउनलोड कर उनका पंजीयन कराया गया। कार्यक्रम में बच्चों में अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभिव्यक्ति एप मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करने एवं उसमें पंजीयन के सम्बंध में सभी महिला एवं छात्राओ को डेमो दिया गया। साथ ही उनमें जागरूकता हेतु उनके कानूनी अधिकार, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव जैसी बातों पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here