रायपुर । शुक्रवार को रायपुर के शास्त्री बाज़ार में 12 बच्चो की चोरी कर ले जाने का एक वीडियो वायरल हो हुआा था जिसकी जांच में उक्त विडियो फेक पाया गया। दरअसल में माना एसओएस चिल्ड्रन विलेज इंडिया के 10 बच्चे को लेकर वहाँ के स्टॉफ कपड़ा खरीदने गोलबाजार आया था। जिसे कुछ शरारती तत्वों ने बच्चा चोर गिरोह होने का अफवाह फैलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिया। बता दें कि रायपुर के शास्त्री बाजार में बच्चे चोरी के शक में महिला को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ हाथापाई भी की गई। हंगामे के बाद मौके पर गोलबाजार पुलिस पहुंची और 12 बच्चों और महिला थाना लेकर आइ्र्र। तथा बच्चों के साथ की महिलओं से पुलिस पूछताछ की जिसमें पता चला कि सभी बच्चे माना एसओएस चिल्ड्रन विलेज इंडिया के है और महिलाए उन्हें शास्त्री बाजार कपड़ा खरीदवाने लाई थी। ज्ञात हो कि हाल ही में भिलाई में भी बच्चा चोर होने के शक में तीन लोगों की जनता ने पिटाई कर दी थी जिसके चलते पुलिस को मामले में पिटाई करने वाले लोगों को गिफ्तार करना पड़ा था। इधर इस मामलें में रायपुर एसएसपी ने बच्चा चोरी ङ्क्षगरोह घूमने का खंडन किया है। मामलें को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों में ना आए। जारी अपील में कहा गया हकै कि बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है। अत: इस तरह के अफ़वाहो पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी।