Home छत्तीसगढ़ सूने मकान में सेंधमारी करने वाले 6 अपचारी बालक गिरफ्तार

सूने मकान में सेंधमारी करने वाले 6 अपचारी बालक गिरफ्तार

136
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

महासमुंद । न्यू सिविल लाइन महासमुंद स्थित निरीक्षक के घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के सामान चोरी करने वाले 6 अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू सिविल लाइन महासमुंद निवासी प्रार्थिया प्रमिला मंडावी 45 वर्ष पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद वर्तमान में ईओडब्ल्यू रायपुर में पदस्थ है। रायपुर में पदस्थापना होने के कारण न्यु सिविल लाईन महासमुंद का मकान बंद रहता है। महिना में एक दो बार आकर साफ -सफाई कर ताला बंद कर रायपुर चली जाती है, पिछले माह 7 अगस्त 2022 को प्रार्थिया अपने न्यु सिविल लाईन स्थित मकान में आकर साफ -सफाई कर पुन: ताला बंद कर सामने गेट की चाबी गुलाब नामक व्यक्ति को देख रेख के लिए देकर चली गई थी। वहीं 23 सितंबर 2022 को रात्रि 9 बजे अपने मकान में आकर गुलाब बघेल से सामने गेट का चाबी लेकर खोली तो देखी कि मकान के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ तथा मकान खुला हुआ था, फिर घर के अंदर जाकर देखी तो घर के अंदर के सभी कमरों के ताले टुटे हुए थे एवं घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। बाथरूम में लगे जगुआर कम्पनी का जम्बो सेट, सावर युनिट, बाथ हेंगर(राड), बर्तन सेट कांसा का (थाली, लोटा, कटोरी, गिलास के 6-6 सेट), 1 इंडेन गैस सिलेण्डर, 01 लेडिस सायकल, पूजा के चांदी के सिक्के करीब 10 नग(5-10 ग्राम के), 01 सो पीस एवं साडिय़ा, बच्चों के कपड़े, बर्तन, आलड्राप आदि अन्य सामान जुमला कीमती करीब 35000 रुपये का सामान गायब था। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक तलाशते 6 अपचारी बालक को पकडक़र पूछताछ किया। तो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है। जब्त सामान की कीमत करीब 1,10,000 रुपए के आसपास बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here