जशपुर । जशपुर से बड़ी खबर आ रहा है। करेंट की चपेट मे आने से 50 साल का नर हाथी घायल हो गया है। आपको बता दें
तपकरा वन परिक्षेत्र मे 13 हाथियो का दल विचरण कर रहा है।
करेंट की चपेट मे आने से घायल हाथी 12 घंटे से एक जगह पर खड़ा है। जशपुर जिले के वन परिक्षेत्र तपकरा के ग्राम पंचायत साजबहार के डुमरटोली गांव मे एक खेत के पास हाथी करंट की चपेट मे आने से घायल हो गया है। 11000 हजार वोल्ट के मेन लाईन के खम्बे से हाथी टकरा गया जिससे खम्बा टुट गया और नर हाथी करंट की चपेट मे आ गया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर हैं। और हाथी को 200 मीटर दूर खड़े होकर देख रहे हैं। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाये हैं।