Home कबीरधाम आईसीपीएस टीम ने स्कूली बच्चों को दी गुडटच, बेडटच, पॉक्सो और जेजे...

आईसीपीएस टीम ने स्कूली बच्चों को दी गुडटच, बेडटच, पॉक्सो और जेजे एक्ट की जानकारी

44
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल अधिकार संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने जिले में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आईसीपीएस की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालनसरी और पूर्व माध्यमिक शाला बेंदरची में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत् देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों एवं लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। आईसीपीएस टीम ने बच्चों को बताया की यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए तथा बच्चों के यौन उत्पीडऩ व यौन शोषण जैसे अपराधों को रोकने के लिए पॉक्सो अधिनियम 2012 बनाया गया है। अधिनियम के तहत बच्चे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को कड़ी सजा का प्रावधान है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में है। यह कानून लडक़े व लडक़ी को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। बच्चों को यह भी बताया गया कि कोई व्यक्ति आपके प्राइवेट पाट्र्स को गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो ये बैड टच होता है। इसके अलावा अगर कोई आपको प्यार से टच करे जैसे कि माथे पर हाथ फेरना या प्यार से गालों को खींचना। ये सभी गुड टच में गिने जाते हैं। अगर कोई गलत तरीके से छुने का जबरदस्ती प्रयास करें ऐसे स्थिति में प्रताडि़त करने वाले से बचने के लिए हल्ला मचाएं ताकि आसपास के लोग आपकी चीख सुनकर बचा सकें। बच्चों से अपील की गई कोई आपके साथ जबरदस्ती करता है तो अपने माता पिता या टीचर्स को अवश्य बताएं। ताकि अत्याचार करने वाले पर लगाम लगाया जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में मती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता, मती श्यामा धुर्वे आउटरीच वर्कर, मती नितिन किशोरी वर्मा आउटरिच वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, मेम्बर चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, लक्ष्मी तम्बोली प्राचार्य, नेतराम चंद्रवंशी, लल्लू राम पटेल व्याख्यता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलानसरी, मती रेवती, धुर्वे मती रजनीबाला वास्तव, विजय शर्मा सहायक शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला बेंदरची एवं स्कूल के सभी बच्चें उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here