Home छत्तीसगढ़ नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों से लाखों...

नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रूपये ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या गिरफ्तार

87
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रूपये ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी जगजीत सिंह ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भिलाई कैम्प 01 में रहता है तथा माना कैम्प व्ही.आई.पी. रोड स्थित द बर्न हाउस कैफे में मैनेजर का काम करता है। कैफे में पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या नामक व्यक्ति आता था जिससे प्रार्थी की जान पहचान लगभग दो माह पूर्व से हुई थी। पप्पू शिवहरे नामक व्यक्ति प्रार्थी को शासकीय विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने हेतु 02 लाख रूपये की मांग किया था, जिस पर प्रार्थी, पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या को 02 लाख रूपये दे दिया। कुछ दिनों बाद प्रार्थी द्वारा पप्पू शिवहरे से नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने रूपये वापस मांगने पर वह लगातार टाल मटोल करते रहा। इस प्रकार पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या द्वारा प्रार्थी को चपरासी पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 02 लाख रूपये की ठगी की गई। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 256/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना कैम्प पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। चूंकि घटना के बाद से आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रहीं थी। आरोपी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी आरोपी की उपस्थिति को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति म.प्र. के ग्वालियर में होना पाये जाने से एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा गंज पुलिस की 05 सदस्यीय टीम को ग्वालियर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड करते हुए आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम को पकड़ने में सफलता मिलीं।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को अलग – अलग विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here