Home छत्तीसगढ़ एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही...

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही : अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते 22 सटोरिये गिरफ्तार, सटोरियों से नगदी रकम सहित सट्टा-पट्टी किया गया जब्त

97
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

रायपुर । एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते 22 सटोरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों से नगदी रकम सहित सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है।
रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग – अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालित करने वाले कुल 22 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 53,705/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जब्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यहअभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम
पुरूषोत्तम यादव पिता अलख राम यादव उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 10, लोहार पारा थाना खरोरा रायपुर।

सूरज साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल निवासी निवासी वार्ड नं 22, तिल्दा बस्ती, थाना तिल्दा नेवरा रायपुर ।

प्रदूम यादव पिता स्व. रामू यादव उम्र 23 साल निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर।

विष्णु साहू पिता शिव साहू उम्र 40 साल निवासी छोटा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।

संजय सोनटेक पिता सुरेश सोनटेके उम्र 30 साल निवासी शीतला मंदिर के पास गुढ़ियारी रायपुर।

सोनू टण्डन पिता रामनाथ टण्डन उम्र 45 साल निवासी कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर।

विजय महिलांग पिता नंद लाल महिलांग उम्र 40 साल निवासी पार्वती नगर सतनामी चौक खम्हारडीह रायपुर।

शत्रुघन सोनी पिता उग्रसेन सोनी उम्र 40 साल निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर।

उद्धव जाल पिता अष्टमी जाल उम्र 28 साल निवासी बढ़ईपारा आजाद चौक रायपुर।

रूपेश राव पिता रामचंद्र राव उम्र 23 साल निवासी गोकुल नगर गुढ़ियारी रायपुर।

राकेश कन्नौजे पिता दुर्योधन कन्नौजे उम्र 40 साल निवासी काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर।

ईमरान खान पिता रमजान खान उम्र 35 साल निवासी नेहरू नगर कोतवाली रायपुर।

नरेश ताण्डी पिता राजू ताण्डी उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर कालीबाड़ी कोतवाली रायपुर।

रिजवान खान पिता अब्दुल सत्तार खान उम्र 45 साल निवासी नयपारा गोलबाजार रायपुर।

पप्पू सोनी पिता जीवन लाल सोनी उम्र 30 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।

शिव कुमार पोट्टा पिता चिन्ना राम पोट्टा उम्र 49 साल निवासी काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर।

हरीश सोना पिता कैलाश सोना उम्र 25 साल निवासी गाडापारा वार्ड नंबर 08 गोबरानवापारा रायपुर।

बादल साहनी पिता स्व. किशुन साहनी उम्र 21 साल निवासी कोड़ीपारा वार्ड नंबर 04 गोबरानवापारा रायपुर।

दिलीप सतनामी पिता स्व0 सुरेश सतनामी उम्र 25 साल निवासी गाडापारा वार्ड नंबर 08 गोबरानवापारा रायपुर।

बादल जगत पिता रूपो जगत उम्र 28 साल निवासी गाडापारा वार्ड नंबर 08 गोबरानवापारा रायपुर।

राजा राव पिता लक्ष्मण राव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 08 भोईपारा गोबरानवापारा रायपुर।

राज सोना पिता गोपी सोना उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 08 भोईपारा गोबरानवापारा रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here