Home कांकेर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : विवाह समारोह से लौट रहे लापता कार...

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : विवाह समारोह से लौट रहे लापता कार कुएं में मिली, चार का शव बरामद

296
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

कांकेर । कांकेर जिले के गोविंदपुर विवाह समारोह से लौट रहे ओडि़शा के उमरकोट निवासी नायब तहसीलदार और पत्नी सहित चार लोग अचानक लापता हो गए। चारो पिछले दो दिनों से लापता थे, जिनकी तलाश कांकेर पुलिस कर रही थी। लापता की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। ताकि हाईवे से गायब कार का कहीं से सुराग मिल पाए। इसी बीच जंगलवार कॉलेज के नजदीक कुएं में कार गिरने की सूचना मिली। सोमवार की सुबह क्रेन और जेसीबी वाहनों के जरिए कुएं से कार को बाहर निकाला गया, कार से लापता चारों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि कार को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है, कार से लापता लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं। कार व शव की पहचान परिजनों ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा उमरकोट निवासी नायाब तहसीलदार सपन सरकार 66 वर्ष अपनी पत्नी रीता सरकार 50 वर्ष के साथ अपनी बड़ी बहन के बेटे की शादी में 06 दिसंबर को कांकेर के गोविंदपुर आये थे। 10 दिसंबर को रिशेप्शन में शामिल होने के बाद अपनी कार से कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (रिश्ते में साला) व एक परिचित हजारी लाल ढाड़ी 67 वर्ष के साथ कोंडागांव के लिए रवाना हुए। जब काफी रात तक भी कोंडागांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल से तपन और रीता के मोबाइल पर कॉल किया। सभी का मोबाइल नहीं लगने पर तपन के बेटे उन्हें खोजने के लिए 10 दिसंबर शनिवार की रात निकले। काफी खोजबीन के बाद में भी उनका पता नहीं चला तो कांकेर पुलिस में इसकी शिकायत की गई।
परिजनों की रिपोर्ट के बाद से ही पुलिस अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। ताकि हाईवे से गायब कार का कहीं से सुराग मिल पाए। इसी बीच जंगलवार कॉलेज के पास कुएं में कार गिरने की सूचना मिली। क्रेन और जेसीबी वाहनों के जरिए कुएं से कार को बाहर निकाला लिया गया है। विवाह समारोह से लौटने के दौरान गायब हुए नायब तसीलदार और उनके परिवार का शव कार से बरामद कर लिया गया है। विदित हो कि सडक़ किनारे एक कुंआ जंगलवार कॉलेज के सामने सडक़ के किनारे है, जिसमे मुंडेर नहीं बनी है। आशंका है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी, किसी अन्य वाहन को साइड देने के लिए कार को सडक़ के किनारे उतारने की कोशिश की गई होगी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे उतरी और फिर सीधे कुंआ में जा गिरी, यह संभावना व्यक्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here