Home छत्तीसगढ़ जबरन अश्लील विडियों बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपये उगाही करने वाले गिरोह...

जबरन अश्लील विडियों बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपये उगाही करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार, आरोपी खेमचंद इस ….. टी.व्ही. दूरदर्शन चैनल का है को-ऑर्डिनेटर व आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू है कैमरा मैन, पढ़िये पूरी खबर

179
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । जबरन अश्लील विडियों बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रूपये उगाही करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी खेमचंद खबर भारती टी.व्ही. दूरदर्शन चैनल का को-ऑर्डिनेटर है वहीं आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू कैमरा मैन है।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झण्डा चौक संजय नगर में रहता है तथा अपने मकान को बेचने के लिये ग्राहक कि तलाश कर रहा था। इस संबंध में उसके द्वारा संजय नगर टिकरापारा निवासी सुल्तान अंसारी से पूर्व में बात की गई थी, जिस पर सुल्तान अंसारी द्वारा दो व्यक्तियों का मोबाईल नंबर प्रार्थी को दिया गया। प्रार्थी द्वारा उनके मोबाईल नम्बर में सम्पर्क करने पर एक महिला प्रार्थी का मकान देखने के लिये आयी तथा जाते समय मकान खरीदने हेतु किसी ग्राहक को भेजती हूं कहकर चली गई। दिनांक 08.12.2022 को लगभग 12.00 बजे प्रार्थी के मकान को देखने एक लड़की प्रार्थी के घर आई जिस पर प्रार्थी द्वारा लड़की को बैठने के लिये बोलकर वह बाथरूम चला गया। जब प्रार्थी बाथरूम से वापस आया तो देखा कि वह लड़की अपने शरीर से पूरे कपड़े उतार दी थी तथा इसी दौरान दो लड़के प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी को डरा धमकाकर उसका कपड़ा उतरवाकर मोबाईल फोन से विडियो बनाने लगे। उक्त दोनों लड़को द्वारा प्रार्थी को पुलिस वाले आ रहे है तुम्हारा जुलूस निकाला जायेगा कहते हुए मामले को रफा-दफा करने हेतु पैसों की मांग करने लगे। जिस पर प्रार्थी द्वारा खेमेचन्द्र कौशिक एवं सोनू चौहान नामक दोनो लड़के को 1,25,000/- रूपये देने पर दोनों लड़के प्रार्थी को आपका विडियो डिलीट हो जाएगा तथा आप इस संबंध में किसी से कुछ मत बताना कहकर दोनों लड़के व लड़की चले गये। कुछ दिनों पश्चात् अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मोबाईल फोन पर फोन कर पुनः पैसों की मांग किया जाने लगा। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 769/22 धारा 384, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी खेमचंद एवं संजय चौहान उर्फ सोनू को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अपने साथी पूजा मजूमदार, प्रमोद मजूमदार, तारक विश्वास एवं सुल्तान अंसारी मौलाना के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी पूजा मजूमदार, प्रमोद मजूमदार, तारक विश्वास एवं सुल्तान अंसारी मौलाना की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 06 नग मोबाईल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपियों के द्वारा उक्त घटना के अलावा रायपुर में ही उगाही की 04 अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।
आरोपी खेमचंद कौशिक खबर भारत टी.व्ही. दूरदर्शन चैनल का को-ऑर्डिनेटर है तथा आरोपी संजय चौहान उर्फ सोनू उक्त चैनल में कैमरा मैन है।
प्रकरण में महिला आरोपी इशरत बानों उर्फ खूशबू साहू फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी :

खेमचंद कौशिक पिता कन्हैयालाल कौशिक उम्र 29 साल निवासी अवधपुरी कालोनी भाठागांव टिकरापारा रायपुर।

संजय चौहान उर्फ सोनू पिता जगदीश चौहान उम्र 43 साल निवासी सड्डू सेक्टर 08 विधानसभा रायपुर।

पूजा मजूमदार पति प्रमोद मजूमदार निवासी नवरंगपुर ओड़िसा हाल पता- बोरिया कालोनी टिकरापारा रायपुर।

प्रमोद मजूमदार पिता रंजीत मजूमदार उम्र 27 साल निवासी नवरंगपुर ओड़िसा हाल पता- बोरिया कालोनी टिकरापारा रायपुर।

तारक विश्वास पिता अमल विश्वास उम्र 21 साल निवासी सत्य नगर पंखाजूर जिला कांकेर।

सुल्तान अंसारी पिता अब्दुल बारी उम्र 45 साल निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here