Home राष्ट्रीय देश के कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में भी...

देश के कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी ठंड

59
0

नई दिल्ली/रायपुर । पूरे उत्तर भारत में अब सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब तेजी से मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अब आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है और शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब , हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर और कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में पारा माइनस में चल रहा है। पहलगाम में तापमान माइनस 4.8, कुपवाड़ा में माइनस 3.5, कोकरनाग में माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं जम्मू और श्रीनगर में कोहरे का प्रकोप जारी है तो वहीं आज भी यहां के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में पांच दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
कोहरे की वजह से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल
तो वहीं बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में आज कोहरे का प्रकोप देखा गया और मौसम विभाग ने कहा है कि अब आने वाले दिनों में भी ये ही हालात रहने वाले हैं। कोहरे की वजह से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है।
विभाग ने कहा कि कोहरे की स्थिति अब यही रहने वाली है इसलिए सबको सेहत के प्रति ध्यान रखने की जरूरत है। तो वहीं हिमाचल के भी ऊंचे इलाकों में आज स्नोफॉल हो सकता है तो ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी रहेगा तो वहीं मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा और कोहरे का असर शाम को देखने को मिलेगा तो वहीं शीतलहर का अलर्ट जारी है तो वहीं राजस्थान में आज दिन भर मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में गिरावट जारी रहेगी लेकिन साउथ में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।
शीतलहर को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी
उत्तर भारत में ठंड, कोहरा और शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर तक यूपी में शीत लहर की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी में 22 दिसंबर तक घना कोहरा देखने को मिलेगा। जबकि मौसम विभाग ने पंजाब में अगले 3 दिनों तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने का अनुमान जताया है। सर्द हवाओं के चलते बदला पारा
उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल रहा है। अंबिकापुर-पेंड्रारोड में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। बीते सोमवार को पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ेगी। जबकि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं। इसके प्रभाव से मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here