लोरमी । मुंगेली के लोरमी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक प्रोफेसर का धर्मांतरण कराया गया. इसके बाद कुछ लोगों ने अश्लील वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठने का काम किए, जिससे हताश होकर शख्स ने खुदकुशी कर ली।
अब आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ लोरमी थाने में कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूरी घटना लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 सितंबर का है.
जहां अंजनी उर्फ अभिजीत त्रिपाठी सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया था. जानकारी के मुताबिक अभिजीत त्रिपाठी की आत्महत्या के बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की. अभिजीत त्रिपाठी का धर्मांतरण कराने वाले शासकीय शिक्षिका निधि परमार, उनकी बहन नीलू परमार और उनके पति समेत वकील शैलेष सोनी को जांच में पुलिस ने दोषी पाया है।
साथ ही बिलासपुर स्थित मकान में अभिजीत त्रिपाठी के चाय में नशीला पदार्थ डाल दिए थे. इस बीच बेहोशी के दौरान आरोपियों ने कुछ वीडियो भी बनाया था, जिस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख 68 हजार रुपए वसूले. बैंक डिटेल से खुलासा हुआ, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं इस घटना को लेकर एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि अभिजीत त्रिपाठी का धर्म परिवर्तन कराया गया था. वहीं सल्फास खाकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 384 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया.
चार आरोपियों में निधि परमार, नीलू परमार, शैलेष सोनी और नीलू परमार के पति शामिल है, जिनकी पतासाजी लोरमी पुलिस सरगर्मी से कर रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।