Home छत्तीसगढ़ कार के पेड़ से टकराने से लगी आग और शिक्षक की कार...

कार के पेड़ से टकराने से लगी आग और शिक्षक की कार के भीतर जलने से हो गई मौत, घटना स्थल का डी.आई.जी. एवं एस.एस.पी. जशपुर तथा एफ.एस.एल. अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

597
0

जशपुर । बिती रात एक शिक्षक की कार जंगल मे पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराते ही कार मे आग लग गई और कार चला रहे शिक्षक की कार के भीतर जलने से मौत हो गई। मामला जशपुर जिले के सोनक्यारी थाना क्षेत्र की है। घटना स्थल का डी.आई.जी. एवं एस.एस.पी. जशपुर तथा एफ.एस.एल. अधिकारी अंबिकापुर द्वारा आज निरीक्षण किया गया ।
आपको बता दें प्रार्थी अमित भगत निवासी केसरा ने पुलिस चौकी-सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22-01-2023 को उसका बड़ा भाई उदय भगत उम्र 33 साल जो सहायक शिक्षक (एल.बी.) के पद पर सोनक्यारी स्कूल में पदस्थ था अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने प्रातः 11ः00 बजे आस्ता गया था, आस्ता से शाम 04ः30 बजे अपने दोस्त प्रवीण के साथ मोटरसायकिल से जशपुर अपने अन्य दोस्त से मिलने गया था, रात करीब 08ः00 बजे जशपुर से अपने घर केसरा आया, उसके बाद रात्रि करीब 09ः00 बजे अपनी माॅं मोनो भगत को संजय से मिलने जा रहा हूं कहकर कार क्रमांक JH 01 EK 3796 से घर से निकला था, रात करीब 12ः40 बजे उसे सूचना मिली कि उसका भाई उदय भगत का कार अणाकोना जंगल घाघरा रोड किनारे पेड़ से टकराकर आग लग गया है, तब वह सूचना पाकर जाकर देखा कार क्रमांक JH 01 EK 3796 पेड़ से टकराकर एक्सीडेंट होकर पूरी तरह जल गया है, कार के पिछले सीट में एक जला हुआ व्यक्ति का जले अवस्था में शव पड़ा है, उक्त शव संभवतः गाड़ी चालन के दौरान उदय भगत की कार पेड़ से टकराने के पश्चात चालक उदय भगत छिटककर पिछली सीट में फेंका गया था एवं एक्सीडेंट के बाद कार में आग लगने से जलकर उसकी मृत्यु हो गई है। कार में मिला जला हुआ शव संभवतः उसका भाई उदय कुमार का हो सकता है बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक बिना नंबरी 0/23 धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्रमां 0/23 धारा 304(ए) भादवि. कायम कर विवेचना की जा रही है। शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पीएम कराया गया है एवं एफएसएल वैज्ञानिक अंबिकापुर भी मौके पर पहुंचे थे जिनकी राय ली गई है। पुलिस की विवेचना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here