जशपुर । मामूली बात को लेकर अपचारी बालक ने युवक की हत्या कर दी। अपचारी बालक को संरक्षण में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
आपको बता दें दिनांक 03.01.2023 को दोपहर लगभग 03 बजे मृतक कोतबा क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक अपने अन्य साथियों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, इसी दौरान वहां मौजूद 17 वर्षीय बालक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान नाराज होकर 17 वर्षीय बालक ने मृतक को धक्का देकर गिरा दिया एवं उसके पेट में लगातार पैर से वारकर चोंट पहुंचाया। चोटिल युवक को ईलाज हेतु रायगढ़ ले जाया गया बाद ज्यादा तबियत खराब होने से मेकाहारा रायपुर में ईलाज चल रहा था, इसी दौरान उसकी मृत्यू हो गई। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू पेट में लगातार प्रहार करने से मौत होना लेख करने पर अपचारी बालक के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी कोतबा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अपचारी बालक उम्र 17 साल को संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उसे आज दिनांक 08.02.2023 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।