Home गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अचानक भरभराकर गिरी दीवार : दादा और पोता मलबे की चपेट में...

अचानक भरभराकर गिरी दीवार : दादा और पोता मलबे की चपेट में आए, पोते की हुई मौत, दादा की हालत गंभीर

58
0
1
2
3
6
21
12
17
15
20
8
5
10
7
18
14
9
16
11
19
4
1 2 3 6 21 12 17 15 20 8 5 10 7 18 14 9 16 11 19 4
RO No. 12884/10/03 RO No. 12884/10/01 RO No. 12884/10

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही के नरौर गांव में अचानक से एक दीवार भरभर्राकर गिर गया। इस दौरान दिवार के पास बैठा एक बुजुर्ग और वहीं पर खेल रहा एक 4 साल का बच्चा दीवार के मलबे में दब गए।
वहां मौजूद लोगों ने दोनों को मलबे से बहार निकलकर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई वहीं उसके घायल दादा के पैर में गंभीर चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही के नरौर गांव में अपने घर में एक बुजुर्ग बैठा हुआ था और पास ही में उसका चार साल का पोता भी खेल रहा था। इस दौरान घर का एक दिवार अचानक से गिर गया। दादा और पोता दोनों दीवार के मलबे की चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मलबे में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला और 112 आपातकालीन सेवा को फोन कर उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने 4 साल के बच्चे अंकुश मराबी की मौत की पुष्टि की, जबकि उसके दादा बाबूलाल मरावी का पैर टूटने के चलते अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल बाबूलाल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here