Home छत्तीसगढ़ श्रीनदी पर दुलदुला -डीपाटोली मार्ग में बनेगा 5 करोड़ 50 लाख की...

श्रीनदी पर दुलदुला -डीपाटोली मार्ग में बनेगा 5 करोड़ 50 लाख की लागत से उच्चस्तरीय पुल, संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने किया कार्य का शुभारंभ

178
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । दुलदुला वासियों की वर्षों पुरानी माँग दुलदुला से डीपाटोली मार्ग पर पुल निर्माण को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के निवेदन पर स्वीकृति प्रदान की. आज दुलदुला से डीपाटोली तक उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 5 करोड़ 50 लाख का विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने विधि विधान से पूजा कर कार्य का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू डी. मिंज ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से आज दुलदुला से डीपाटोली मार्ग में 5 करोड़ 50 लाख की लागत से इस पुल का निर्माण को स्वीकृति देकर भूमिपूजन किया है आज उनकी अनुमति से इस कार्य का शुभारंम कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूँ. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी माँग पूरी होने से इस क्षेत्र के अनेक गाँव के लोगों समस्या दूर होगी. उन्होंने कहा कि कुनकुरी विधानसभा के 135 गाँव के लोगों के आवागमन के लिए लोक निर्माण और प्रधानमंत्री सड़क के 130 सड़क का मई माह तक निर्माण पूर्ण हो जायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा क्षेत्र जैव विविधता से परिपूर्ण है इसलिए यहाँ जंगल की रक्षा करना है विविधताओं को संरक्षित करना है इन्हीं विविधताओं को देखते हुए सरकार ने यहाँ क़ृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय खोला है. महिला स्व सहायता समूह को मजबूत करना है उनको आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना है आगे बढ़ाना है इसके लिए जो भी सहयोग होगा उसके लिए तत्पर मै हूँ.

श्रीमती चंद्रप्रभा भगत जनपद अध्यक्ष दुलदुला ने कहा आज सौभाग्य का दिन है जो यहाँ पुल का निर्माण हो रहा है इसका श्रेय विधायक यू. डी. मिंज को जाता है. बरसात में समस्या होता है अब पुल के निर्माण से समस्या दूर होगी, बाजार हाट आने वाले, पढ़ने वाले बच्चों को समस्या होती थी अब ऊँचा पुल बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी. जनपद उपाध्यक्ष कपिल देव साय ने कहा कि इस पुल के निर्माण से पुरे ब्लॉक के लोगों के आवागमन सुलभ हो जायेगा.

ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अरविन्द साय ने बताया कि इस मार्ग पर पहले 1951 में रपटा बना था इसके बाद विधायक यू डी. मिंज के प्रयास से आज उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है अब लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीँ होगी क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक को धन्यवाद देता हूँ.

इस अवसर पर श्रीमती चंद्रप्रभा भगत जनपद अध्यक्ष दुलदुला, कपिल देव साय उपाध्यक्ष, अरविन्द गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस,इमिल लकड़ा,अपोलीना खलखो, कमल ठाकुर, गौरीशंकर, विमल,अजय गुप्ता,मनोज मरकाम एसडीओ,सीईओ पवन पटेल, दुलदुला सरपंच सुषमा लकड़ा, मनोहर मिंज, दुलदुला ब्लॉक के बीडीसी जनप्रतिनिधि एवं सरपंच गण, उपस्थित रहे.

बारिश से पहले होगा पुल निर्माण :

इस बारिश में कोरना, बिपतपुर, शारदा धाम, सपघरा,छेरडांड, जामपानी कस्तूरा जैसे 31 गाँव के ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय पहुँचने में परेशानी का सामना नहीँ करना होगा, विशेषकर स्कूली छात्र छात्राओं को ब्लॉक मुख्यालय के स्कूल पहुँचने के लिए श्री नदी पर बने रपटा में जूझना नहीँ पड़ेगा स्थानीय विधायक यू डी. मिंज के विशेष प्रयास से उच्च स्तरीय पुल बन रहा है इसका आज कार्य का शुभारंम किया गया है इसका निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण हो जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here