Home छत्तीसगढ़ प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर उगाही करने वाले कुख्यात फरार आरोपी...

प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर उगाही करने वाले कुख्यात फरार आरोपी रोहित बड़ा को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

182
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर उगाही करने वाले कुख्यात फरार आरोपी रोहित बड़ा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय मे पेश किया था जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जिला जेल जशपुर दाखिल करा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जशपुर निवासी प्रार्थी ने दिनांक 11.09.2021 को चौकी लोदाम थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह लोखंडी ग्राम में सड़क निर्माण कार्य करा रहा है, उसी दौरान दिनांक 05.09.2021 के शाम लगभग 04 बजे अज्ञात आरोपियों ने कट्टा दिखाकर इसके निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के पास आकर एक धमकी भरा पत्र इसके नाम पर दिया जिसमें पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से बिना बात किये निर्माण कार्य तत्काल बंद करने एवं रकम की मांग किये जाने का उल्लेख है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 218/21 धारा 384, 34 भा.द.वि. 25(2) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बिनेश राम उर्फ बिने उम्र 23 साल निवासी भेलवाडीह चौकी लोदाम, अंकित राम उम्र 23 साल निवासी भेलवाडीह चौकी लोदाम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 05.09.2021 को रोहित बड़ा के साथ मिलकर रामप्रताप राम के मोटर सायकल सीडी 100 ड्रीम युगा में बैठकर लोखंडी जाकर निर्माण कार्य करा रहे मुंशी को कट्टा दिखाकर धमकी देना बताया। आरोपी बिनेश राम के कब्जे से पीएलएफआई का कोरा लेटर पैड एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को पूर्व में जब्त कर उक्त आरोपियों को दिनांक 27.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसी तरह दूसरे प्रकरण मे कडिंगमहुआटोली निवासी 25 वर्षीय महिला ने दिनांक 27.09.2021 को चौकी लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 26.09.2021 की रात्री लगभग 07ः30 बजे अपने घर में पति के साथ सब्जी बना रही थी, बच्चे टी.व्ही. देख रहे थे उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग इसके घर दरवाजा को खुलवाये एवं कट्टा, फरसा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये सोना, चांदी की मांग कर घर में रखे 10 हजार रू. नगद, चांदी एवं मोबाईल फोन को लूट लिये। घटना की आवाज सुनकर प्रार्थिया के ससुर दुबराज वहां पहुंचे तो उसे भी वे कट्टा दिखाकर धमकाते हुये दूसरे कमरे में ले गये इसी बीच आत्मरक्षा में दुबराज ने घर में रखे टांगी से एक बदमाश रामप्रताप के सिर में वार कर जख्मी कर दिया, जिसकी बाद में मृत्यू हो गई। आरोपीगण वहां से लूट-पाट कर भाग गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.क्र. 229/21 धारा 395, 397 भा.द.वि. 25, 27 आर्मस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, टांगी, एवं लुटी गई नगदी रकम 2100 रू. जब्त कर आरोपी बिनेश राम उर्फ बिने उम्र 23 साल निवासी भेलवाडीह चौकी लोदाम, अंकित राम उम्र 23 साल निवासी भेलवाडीह चौकी लोदाम विनोद राम उम्र 32 साल निवासी बड़ाबनई चौकी लोदाम को दिनांक 27.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त दोनों घटना में शामिल आरोपी रोहित बड़ा फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये दबिश देकर रोहित बड़ा उम्र 30 साल निवासी खुंटीटोली चौकी लोदाम को उसके ग्राम से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त घटना को अपने साथियों के साथ घटित करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here