Home छत्तीसगढ़ गांजा के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अल्टो...

गांजा के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अल्टो वाहन व 04 नग मोबाइल भी किया गया जब्त

112
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । गांजा के साथ 04 तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अल्टो वाहन व 04 नग मोबाइल भी जब्त किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ गांजा/नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से गांजा/नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

शुक्रवार 17.03.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि अल्टो वाहन क्रमांक युपी 32 एमवाई 9782 में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए बस्तर से रायपुर होते हुए लखनउ उ.प्र. जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पुराना राजेन्द्र नगर के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को नाकाबंदी कर रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अमरेन्द्र सिंह क्षत्री पिता राम सिंह क्षत्री उम्र 40 साल पता बालामउ थाना कछौना, जिला हरदोई उ.प्र., अरूण कुमार द्विवेदी पिता विद्धेश्वरी प्रसाद उम्र 32 साल पता बुढ़ाकला, थाना कलिंजर, जिला बांदा उ.प्र., विनित कुमार शिवहरे पिता राज किशोर शिवहरे उम्र 32 साल पता ग्राम हरदौली, जिला बांदा, उ.प्र., किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद पिता कुन्नू उम्र 26 साल पता बैगनपुरवा, थाना कलिंजर, जिला बांदा, उ.प्र. का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से कुल 30 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त अल्टो वाहन क्रमांक युपी 32 एमवाई 9782 एवं 04 नग मोबाइल को जब्त किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 166/2023 धारा 20(ख)2(ग), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here