Home छत्तीसगढ़ जशपुर विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य मे अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह...

जशपुर विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य मे अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन

96
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समापन किया गया। उक्त जागरूकता सप्ताह दिनांक 13.03.2023 से 19.03.2023 तक चलाया गया। समापन समारोह में विशेष रूप से मुख्य अतिथि जशपुर विधायक विनय भगत उपस्थित थे, उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

विधायक विनय भगत ने कार्यक्रम को संबोधित कर शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया कि कैसे शिक्षा प्राप्त कर एक जागरूक नागरिक बना जा सकता है, उपस्थित छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-माता का नाम रोशन करने हेतु कहा। वे छोटे बच्चों की पेंटिंग देखकर प्रभावित हुये एवं उनके कला की प्रशंसा किये। अपने कार्य व्यवहार में अच्छी चीजों का समावेष करने हेतु कहा। विधायक द्वारा जशपुर पुलिस की प्रशंसा कर कार्यों की सराहना की गई।

समर्पित चाईल्ड लाईन बालक से समापन कार्यक्रम मे उपस्थित सुश्री अंजना देवी ने उपस्थित बच्चों को सुरक्षित रहने हेतु कहा, किसी प्रकार की समस्या हो तो सर्वप्रथम अपने माता-पिता को बताने हेतु कहा। उनके द्वारा चाईल्ड लाईन के कार्यों को विस्तार से बताया गया, साथ ही टोल फी्र नंबर 1098 के बारे में बताया गया। गुड टच/बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर द्वारा उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। एसडीओपी जशपुर श राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के तहत् जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/शैक्षणिक संस्था/हाट/बाजार इत्यादि में जाकर उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को विस्तृत रूप से उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर पुलिस से संबंधित विषयों की जानकारी दिया गया है। इस दौरान उपस्थित महिलाओं/व्यक्तियों को बैनर, पोस्टर का उपयोग कर शिक्षा का महत्व, नशे के दुष्परिणाम, घरेलू हिंसा, गुडटच/बैडटच, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ती योजना, साफ-सफाई इत्यादि की जानकारी दिया गया है।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के महिला निरीक्षक आशा तिर्की, उ.नि. रश्मि थाॅमस, म.प्र.आर. 338 मीना सिंह, म.प्र.आर. 356 प्रेमिका खलखो, म.आर. 570 लीलावती यादव, म.आर. 96 अर्चना किरण तिग्गा, म.आर. 608 जयादेवी पैंकरा, म.आर. 743 शारदा नाग, म.आर. 490 साल्होमुनी बाई, म.आर. 113 मुन्नी देवी, म.आर. 487 कमली पैंकरा, म.आर. 720 अरूणा तिर्की, म.आर. 781 उषा भगत के कार्यों की प्रसंशा कर प्रशस्ति पत्रक एवं मोमेंटो प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

सर्प रेस्क्यू टीम के कैसर हुसैन निवासी जशपुरनगर एवं श रमेश उर्फ बबलू तिवारी निवासी पत्थलगांव एवं को भी प्रशस्ति पत्रक एवं मोमेंटो प्रदाय कर सम्मानित किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों ने अब तक हजारों सांप को पकड़कर उन्हें सुरक्षित पर्यावरण में छोड़ दिए हैं वह सर्प पकड़ने के लिए कोई पैसा नहीं लेते हैं यह सिर्फ समाज सेवा के लिए काम करते हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों ने बहुत से लोगों की जिंदगी बचाई है वह कई जहरीले सांप को पकड़ चुके हैं।

चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले बालक प्रीतम साहू, गौरव कुमार नाग, साहिल एक्का, आशुतोष भगत, गगन साहू, अमरेश कुमार सिंह, किसन कुमार सिंह, अंष प्रजापति, आरिफ मधुकर, बालिका प्रियांषी एक्का, आयेशा अंसारी, तेजस्वी भगत, अतिथि प्रधान, सोम्या खाखा, तृप्ती श्रीवास्तव, सृष्टि कुजूर, चंचल पैंकरा, प्राची जांगडे़ को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here