Home कोरबा ए.एस.आई के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आरोपी को किया...

ए.एस.आई के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

116
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बांगों पुलिस थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ए एस आई नरेन्द्र सिंह परिहार के अंधे कत्ल के आरोपी को पकडऩे में कोरबा पुलिस को सफलता मिल गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने यह जानकारी दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि विगत 09 एवं 10 मार्च 2023 के दरम्यानी रात को ए एस आई नरेन्द्र सिंह परिहार की थाना के समीप बैरक में धारदार हथियार से क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की घटना की रात नाईट गश्त पर ड्यूटी लगी थी। रात लगभग 1.00 तक उनकी मोबाइल पर अपने परिजनों और सहकर्मियों से बात हो रही थी। इसके बाद वह बैरक स्थित अपने कक्ष में विश्राम के लिए चले गए थे। वही रात में किसी वक्त अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी सुबह 7.00 बजे पुलिस को उस समय मिली जब सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें उठाने के लिए बैरक में पहुंचे। सुबह उनके कक्ष का दरवाजा खुला हुआ था। पुलिसकर्मी भीतर गए तो वहां सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार का रक्तरंजित शव उन्हें दिखा। घटना की सूचना तत्काल विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक यूउदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओ पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
आपको बता दें कि ए एस आई की हत्या के बाद पुलिस विभाग में हडक़म्प मच गया था। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि जब प्रदेश में पुलिस सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकता है? घटना का पता चलने के बाद थाना प्रभारी बांगो द्वारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकरियों को ए एस आई की हत्या की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सायबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बी एन मीणा द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रकरण में थाना बांगो में अपराध क्रमांक 46/2023 धारा 458, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकडऩे टीम गठित किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए एफ एसएल टीम, डॉग स्क्वायड कोरबा एवम बिलासपुर की सयुंक्त सायबर टीम जांच में जुट गई। मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रही थी। सयुंक्त साइबर टीम द्वारा घटना का समय जो रात्रि 12 बजे से सुबह 06.30 बजे के बीच का होने से उस समय का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था जिसमें विश्लेषण के आधार पर संदेही करण गिरी को चिन्हित किया गया। संदेही करण गिरी को तलब कर पूछताछ किया गया जो पहले घटना करने से इंकार करता रहा, फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here