Home छत्तीसगढ़ 3000 मरीजों का मेगा कैंप में किया गया ईलाज, जिला स्तरीय मेगा...

3000 मरीजों का मेगा कैंप में किया गया ईलाज, जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप में दूर दराज से बड़ी संख्या में पहुंचे थे ग्रामीण, पहली बार एम्स रायपुर के डाक्टरो की टीम पहुंची थी जशपुर

267
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर संयुक्त तत्वाधान में आज जिला अस्पताल परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का विधायक विनय भगत ने शुभांरभ किया इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और रायपुर एम्स के डॉ. और विशेषज्ञ उपस्थित थे। रायपुर से 15 डॉ. के साथ कुल 26 लोग की टीम जशपुर पहुंचे है जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक पहल से जशपुर जिले में पहली बार रायपुर एम्स के डॉ. दूरस्थ अंचल के ग्रामीण जन गंभीर मरीज का ईलाज कर रहे है। इसके साथ ही जिन मरीजों को उच्च अस्पताल में रेफर करने की आवश्यकता है उन्हें रेफर भी किया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉ. को भी एम्स रायपुर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा ताकि वहां जाकर वे किस तरह मरीजों का और बेहतर ईलाज कर सकते है इसकी जानकारी लेकर आएंगे।
कैम्प में मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ नाक, कान, गला, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ मरीजों का ईलाज किया । विधायक विनय भगत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जशपुर वासियों के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज उन्हें एक ही जगह पर सभी बीमारियों की ईलाज की सुविधा जिला प्रशासन ने उपलब्ध करा दी है। इसके लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के कार्यो की प्रसंशा करते हुए डॉ. की पूरी टीम को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।कलेक्टर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जशपुर जिला दूरस्थ अंचल होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैै। इसी उद्देश्य से गंभीर मरीजो को स्वास्थ्य का लाभ देने के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने एम्स से आए डॉ. स्टाफ और जिला अस्पताल के डॉ. और पूरे स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को मेगा हेल्थ कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। मेगा हेल्थ कैंप में जिले के विभिन्न विकासखंडो से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मरीजों का भी ईलाज प्राथमिकता से किया गया। बगीचा से 110 मनोरा से 18 पहाड़ी कोरवा मरीजों का ईलाज किया गया है।
रायपुर से आए एम्स के डॉ. में ऑर्थाेपेडिक विभाग के कंसलटेंट सीनियर रेसीडेंट डॉ. दुष्यंत चौहान, डॉ. शिवनी प्रजापति, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ कंसलटेंट और सीनियर रेसीडेंट प्रो. डॉ.सरिता अग्रवाल, डॉ. चंद्रशेखर श्रीवास्तव, डॉ. तूलिका चौहान, कान नाक गला विभाग के डॉ. सतीश सातपुते, डॉ. आकाश अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. मुनेश्वर कुमार, सामान्य सर्जरी विभाग कंसलटेंट और सीनियर रेसीडेंट डॉ. त्रिदिप दत्ता बरुवा, डॉ. हनुमंता ए शिशु शल्य चिकित्सा विभाग कंसलटेंट डॉ. नितिन कुमार बोरकर , सामान्य चिकित्सा विभाग कंसलटेंट सीनियर रेसीडेंट डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अंकित राणा, शिशु रोग विभाग जूनियर रेसीडेंट डॉ. ईशान कपिल, डॉ. गुलशन कुमार, फार्मासिस्ट श्री चंद्रशेखर देशमुख, उप चिकित्सा अधिकारी श्री प्रकाश सवानी, नर्सिंग अधिकारी सुश्री दीपाली सुश्री डयाना, श्री विशाल, श्री प्रसनजीत अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर जशपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री रंजीत टोप्पो, डीपीएम स्मृति एक्का, जिला अस्पताल के सलाहकार राजेश कुरील और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here