Home छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने कराया कोतवाली...

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने कराया कोतवाली में एफआईआर दर्ज, आदिवासियों को मिशनरी का दलाल कहने से आक्रोशित है आदिवासी समाज

173
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

बीजापुर । रविवार 02 अप्रैल 2023 को सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के समाज प्रमुखों द्वारा भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा 23 मार्च को आदिवासियों को ईसाई मिशनरी का दलाल कह कर अपमानित करते हुए ठेस पहुंचाई, जिससे आदिवासी समाज आहत में आकर बीजापुर कोतवाली में बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कठोर एवं दण्डात्मक कार्रवाई के लिए प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलांडी ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास वो दिन भूल गए जब आदिवासियों के सहयोग से निरंतर तीन बार सरकार बनी थी,जब आदिवासियों के साथ अन्याय किया तो समाज ने वर्तमान सरकार को सहयोग किया । श्रीवास अपना आपा खो बैठे है, उन्हें पता होना चाहिए कि आदिवासी हिन्दू है ना ही ईसाई लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी आस्था के लिए कोई किसी को कोई किसी धर्म को मानते हैं । तलांडी ने कहा यहां हम सभी वर्ग समुदाय के लोग भाई चारे के रूप में रहते हैं। तथा आदिवासी विगत लंबे अरसे से भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों हकों को लेकर निरंतर जल जंगल जमीन पांचवीं छट्वी अनूसूची पेशा कानून, व्यक्तिगत, सामूहिक वनाधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है । किंतु आज पर्यंत तक अपना अधिकार नहीं मिला ।

आदिवासियों को मदद करने के बजाय आदिवासियों को किसी संगठन, मिशनरी के दलाल कहना सरासर ग़लत है। यदि आदिवासियों को इस प्रकार कहने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में सर्व आदिवासी समाज प्रदेश व संभाग के मार्गदर्शन में उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । तलांडी ने आगे कहा कि हम पूर्णतः अनूसूचित क्षेत्र में रहते हैं केवल व केवल हम लोग हमारी परंपरागत सामाजिक सांस्कृतिक संवैधानिक अधिकारों हकों के लिए संवैधानिक ढंग से संघर्ष के साथ साथ यहां जितने भी समुदाय है भाई चारे के रूप में रहते हैं।हर किसी समुदाय को अपनी स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है गौरीशंकर को इस प्रकार का जातिगत टिप्पणी करना उचित नहीं है । हम इसकी कडी निन्दा करते हैं । इस दौरान सर्व आदिवासी समाज प्रमुख तिरूमाल रजत कूजूर, ब्लासियुस कूजूर, धनेश कुंजाम, बुधराम कोरसा, कामेश्वर दुब्बा, अनिल बुरका, सान्तानु नूरेटी, अमित कोरसा, संदीप भगत, अशोक आलम, जितेन्द्र हेमला दशरथ कश्यप, रमेश कुंजाम, लक्ष्मण कडती आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here