जशपुर । कल दिनांक 10/04/ 2023 दिन सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान किए जाने के मद्देनजर एसएसपी जशपुर डी. रविशंकर के द्वारा परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ शांति बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही है। साथ ही जनता से अपील किया कि किसी प्रकार के सांप्रदायिक अफवाहों से दूर रहें।
आपक़ो बता दें कल बीते शनिवार को हुई बेमेतरा में दो समुदायों के बीच खुनी झड़पों पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी निंदा की है। काउंसिल ने सोमवार को संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यस्था और विशेष समुदाय का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस वार्ता ली। बंद के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चक्का जाम करने का एलान भी किया है।