Home छत्तीसगढ़ जशपुर का देशदेखा पर्यटन स्थल पर्यटकों को कर रहा है आकर्षित, सैलानियो...

जशपुर का देशदेखा पर्यटन स्थल पर्यटकों को कर रहा है आकर्षित, सैलानियो ने लिया देशदेखा में कैंपिंग का आनंद, देशदेखा के सूर्यास्त का मनोरम दृश्य की खूबसूरती पर्यटकों को करता है आकर्षित

201
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। जशपुर जिले के शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पहाड़ की चोटी पर स्थित प्रकृति की गोद मे बसा मनोरम स्थल, देशदेखा पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। यहां हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते हैं और प्रकृति के साथ कुछ पल बिताते हैं। देशदेखा कैंपिंग साइट प्रदेश के सबसे खूबसूरत कैम्प साइट में से एक माना जाता है। पहाड़ी छोटी पर स्थित ये खूबसूरत कैम्प साइट गर्मियों के लिए एक परफेक्ट गेटअवे है।

देशदेखा पर्यटन स्थल प्राकृतिक रूप से आकर्षक है और इसे देखने दूरदराज के पर्यटक आते हैं और पहाड़ की चोटी पर स्थित मनोरम स्थल का आनंद लेते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा देशदेखा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है सभी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। देशदेखा में सूर्यास्त के विहंगम दृश्य देखा जा सकता है जो लगभग 1300 फीट की ऊंचाई से सूर्यास्त का नजारा यहां देखना प्रकृति के साथ खुद को जोड़ने जैसा है इसकी अनुभूति के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटक अपने सुखद स्मरण लेकर जाते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए पर्यटक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति के साथ अपने आप को जोड़ते हैं।

इसी कड़ी में विगत दिनों मनेन्द्रगढ़ से आए सैलानियों ने देशदेखा में कैंपिंग का आनंद लिया। सैलानियों को जशपुर खूब भाया, यहाँ की प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के हुए मुरीद। कैंपिंग के साथ लाइव म्यूजिक, बोनफायर, स्टोरी टेलिंग आदि का भी आनंद लिया।

उल्लेखनीय है कि देशदेखा में सैलानियों के ठहरने के लिए कैंपिंग की व्यवस्था जिला प्रशाशन द्वारा कराया गया है। साथ ही कैंपिंग साइट में मूलभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, सोलर लाईट आदि भी जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई है। कैम्प साइट देशदेखा पर्यटन समूह द्वारा संचालित की जाती है जिससे की स्थानीय लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध हो रहा है। लोग कैंपिंग की बुकिंग बर्थडे, गेट टूगेदर, एवं अन्य आयोजनों पर भी कर सकते है। ट्राइबल डांस, लाइव म्यूजिक, ट्राइबल म्यूजिक, स्टारगेजिंग, ट्रैकिंग, आदि जैसे ऐड ओन सेवाएं भी बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here