कांकेर । जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले छोटे बेटियां धान खरीदी केंद्र के संचालक, ऑपरेटर तथा बारदाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आदेश जारी किया है, आदेश में जिला कलेक्टर ने आदिम जाति सहकारी समिति बांदे के छोटे बेटियां धान खरीदी केंद्र में 1724.60 क्विंटल धान समर्थन मूल्य दर 3518104.01 की हेराफेरी किया गया है एवं साथ ही बारदाना की राशि 204106 रुपए कुल सैंतीस लाख बाइस हजार दो सौ नब्बे रुपए की शासकीय क्षति पहुंचाई गई हैं। कलेक्टर के आदेश के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाया है, जब कि जिला कलेक्टर के आदेश में छोटे बेटियां धान खरीदी केंद्र द्वारा खरीदी की गई धान का ऑडिट कर रिपोर्ट सहित समिति प्रबंधक खरीदी केंद्र के संचालक ऑपरेटर तथा बारदाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही गई हैं।