Home कोरबा CG : पत्रकारों को मिलेगी फ्री बस सुविधा, नि:शुल्क ओपीडी समेत उपचार...

CG : पत्रकारों को मिलेगी फ्री बस सुविधा, नि:शुल्क ओपीडी समेत उपचार में विशेष रियायत का होगा प्रयास : कलेक्टर, कलेक्टर ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ को दी बड़ी सौगात, पत्रकारों के बच्चों के स्कूल दाखिले में भी मिलेगी प्राथमिकता, संघ ने जताया आभार

199
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

कोरबा । भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने अपनी पूरी प्रबंधकारिणी के साथ सोमवार को कलेक्टर संजीव झा से मुलाकात कर पत्रकार हितों में उनके द्वारा उठाये जा रहे कदम के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव झा ने पत्रकारों को सूचना का सीधा केंद्र बताते कहा कि आपके कलम के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी समाज को मिलती है। कई बार प्रशासनिक गलतियों को आप सब के द्वारा सामने लाया जाता हैए जिसको सुधार किया जाता है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन व पत्रकार में बेहतर तालमेल से एक बेहतर समाज की दिशा तय हो सकती है। ऐसे पत्रकार व उनका परिवार सुरक्षित रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरबा में पत्रकारों को सिटी बस समेत जिले में संचालित निजी बसों में जिले के भीतर यात्रा हेतु निरूशुल्क पास जारी किया जाएगा। पत्रकारों को विभिन्न अस्पताल प्रबंधकों से सहमति के आधार पर कोरबा जिले में नि:शुल्क ओपीडी व भर्ती होने की स्थिति में दवाइयों व उपचार में न्यूनतम शुल्क लिया जाए इसका प्रयास किया जाएगा। पत्रकार के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु कठनाइयों का सामना न करना पड़े इस हेतु प्रशासन की ओर से समन्वय कर प्राथमिकता दिलाई जाएगी। भारती श्रमजीवी पत्रकार की ओर से जिलाध्यक्ष अब्दुल सुल्तान ने आभार जताते भविष्य में भी पत्रकारहित में बेहतर निर्णय लेने का अनुरोध किया। साथ ही कोरबा के सभी पत्रकार जिले के हित में लिए जाने वाले सभी निर्णयों में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे इसका आश्वासन दिया।
इस दौरान भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से संरक्षक राजेन्द्र पालीवाल, समन्वयक पुरुषोत्तम दुबे, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार रात्रे, धीरज कुमार दुबे, महासचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, सचिव गयानाथ मौर्य, भारत यादव, उमेश यादव, विकास तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव प्रजापति, शैलेन्द्र राठौर, आलोक तिवारी, तुलसी राम झरिया, सदस्यता प्रभारी अनूप जायसवाल, मीडिया प्रभारी अनूप पासवान, उमेश मकवाना, कार्यकारिणी सदस्य तोपचंद बैरागी, योगेंद्र लहरे, सरोज बैंटिंग, युवा पत्रकार रघुनंदन सोनी, पवन तिवारी, मनोज यादव, जितेंद्र हथटेल, मार्कण्डेय मिश्रा, अतुल यादव, अरविंद राठौर, नारायण सिंह समेत सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here