Home छत्तीसगढ़ जशपुर से बड़ी खबर : गैस गोदाम से 53 नग भरा हुआ...

जशपुर से बड़ी खबर : गैस गोदाम से 53 नग भरा हुआ गैस सिलेंडर की चोरी, जानकारी होने के तीन दिन बाद प्रबंधक ने लोदाम चौंकी मे दर्ज कराई रिपोर्ट, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित है भारत गैस एजेंसी

705
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर से बड़ी खबर है। गैस गोदाम से 53 नग भरा हुआ गैस सिलेंडर की चोरी हो गई है। चोरी की जानकारी होने के तीन दिन बाद प्रबंधक ने लोदाम चौंकी मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गम्हरिया द्वारा भारत गैस एजेंसी का संचालन साल 2016 से ग्राम पंचायत लोदाम मे किया जा रहा है।

समिति के प्रबंधक राजेश कुमार साहू ने बताया कि 25 लाख रूपये लोन लेकर साल 2016 से भारत गैस का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान मे उनके पास गैस के 300 ग्राहक हैं। 2 जून को उन्हें पता चला कि कोनबीरा स्थित गैस गोदाम मे 53 नग भरा हुआ गैस सिलेंडर की चोरी हो गई है।

राजेश कुमार साहू पिता सिया राम साहू उम्र (43) वर्ष ने चोरी के संबंध मे लोदाम पुलिस को बताया कि भारत गैस आदिम जाति सेवा सरकारी समिति मर्या. गम्हरिया प.जि. 578 है। वह प्रभारी प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। दिनांक 02/06/023 के रात्रि लगभग 11:30 बजे गैस गोदाम कोनबीरा स्थित गोदाम से कुल 53 नग भरी टंकी वजन 14.2 K.g को अज्ञात चोरो द्वारा भरी टंकी को चोरी कर ले गया है। लोदाम से कोनबीरा रोड में गोदाम है। गोदाम एवं कार्यालय का देख रेख क्रय विक्रय दुर्गेश कुमार निषाद पिता भागीरथी निषाद पद लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा किया जाता है। दिनांक 27/05/23 को समय 8:30 बजे दुर्गेश कुमार निषाद के द्वारा गैस कार्यालय में बिक्री करने के लिए 77 भरती टंकी लाया गया एवं गोदाम को भर्ती टंकी बचत 98 वजन 14.2 kg. ,3 टंकी वजन 19.2 kg, 12 टंकी 5kg एवं खाली टंकी 186 नग वजन 14.2 kg. 10 टंकी वजन 5 kg ,2 टंकी 19.2 kg बचत स्टाक था दिनांक 02/06/023 को दुर्गेश कुमार निषाद ने 01 टंकी लिकेज को जब गैस गोदाम में छोड़ने गया ,समय 11.30 बजे तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ सिक्कड़ का कड़ी टूटा फसांया हुआ था। फिर उसको खोल कर अन्दर गोदाम जहां गैस स्टाक था वहां पर गया तो देखा कि गोदाम का दो ताला का सिक्कड़ कड़ी को तोड़ा पाया गया और दरवाजा का लाक एल्ड्राप भी टूटा पाया गया उसके बाद दुर्गेश कुमार निषाद द्वारा उन्हें (राजेश कुमार साहू जशपुर पद प्रभारी प्रबंधक आदिम जातिम सेवा सहकारी समिति मर्या. गम्हरिया) को फोन के द्वारा दोपहर 12:05 में सूचित किया गया । जिसके बाद जशपुर से लोदाम 12:45 में पहुंचा तो देखा कि गैस गोदाम का मेन गेट और गोदाम का दरवाजा का ताला का लाक सिक्कड़ टूटा हुआ था फिर गोदाम का दरवाजा को खोलकर गोदाम अन्दर जा के देखा गया तो केवल भर्ती टंकी 98 नग, बजन 14.2 kg का स्टाक मे से गिनती में केवल 45 नग भर्ती टंकी पाया गया । 53 नग भर्ती टंकी 14.2 kg को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था।

प्रबंधक राजेश कुमार साहु की रिपोर्ट पर लोदाम चौंकी पुलिस धारा 380, 457 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। अब देखना होगा पुलिस कब तक इस चोरी के मामले को सुलझाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here