Home छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी में सम्मिलित...

स्काउट गाइड पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी में सम्मिलित होंगे जशपुर जिले के बच्चे

188
0

जशपुर । भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन राष्ट्रीय मुख्यालय पचमढ़ी में राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 15.06.2023 से 19.06.2023 तक किया जा रहा है। जिसमें जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली विकासखण्ड दुलदुला से 03 स्काउट 01 स्काउटर प्रभारी एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसाबहार से 03 गाइड्स सम्मिलित होंगे जिले के प्रतिभागी रस्सीयो के सहारे पर्वतों पर चढ़ना,पेड़ों पर चढ़ना,राइफल शूटिंग, घुड़सवारी,नौकायान, तीरंदाजी,रॉक क्लाइंबिंग, राश्शियों पर चलना,उस पर झूलना,दुर्गम पहाड़ों के बीच चलना आदि गतिविधियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और अन्य राज्यों के संस्कृति की जानकारी प्राप्त करेंगें | इसके अलावा अनेक पर्यटन स्थल जैसे राजेंद्र गिरी की पहाड़ी, जटाशंकर की गुफाएं, पांडव गुफा, बी फॉल, मिड पॉइंट, बॉयसन लॉज, म्यूजियम आदि पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे।

प्राकृतिक , सांस्कृतिक पौराणिक धरोहरों की जानकारी लेंगे दल प्रभारी नितेश कुमार के नेतृत्व में स्काउट गाइड इस शिविर में हिस्सा लेंगे।जिले के स्काउट्स गाइड्स एवं स्काउटर को एन. के.सिन्हा जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर, पदेन जिला आयुक्त स्काउट, हरिप्रसाद साय जिला मुख्य आयुक्त, सरोज खलखो जिला आयुक्त गाइड, कल्पना टोप्पो जिला सचिव गाइड, सरीन राज जिला संयुक्त सचिव स्काउट, फादर आनंद कुमार तिर्की जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, अनिता तिग्गा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड , टुमनू गोसाई जिला संगठन आयुक्त स्काउट, प्रीति सुधा किस्पोट्टा जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं सभी विकास खण्डो के विकास खण्ड सचिवों (स्काउटर, गाइडर) के द्वारा मंगल यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिविर के लिए रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here