Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : डाक्टर के बाद अब शिक्षक दंपत्ति...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : डाक्टर के बाद अब शिक्षक दंपत्ति के घर चोरी, सोना, चांदी और कैश ले उड़े चोर, पांच दिनो के भीतर दूसरी चोरी, श्वान दस्ता भी चोरो के आगे घुटने टेके, चोरो के आतंक से घबराने लगे हैं ग्रामीण, थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर चोरो ने घटना को दिया अंजाम

981
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले से बड़ी खबर है। डाक्टर के बाद अब शिक्षक दंपत्ति के घर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है। चोर सोना, चांदी और कैश ले उड़े हैं। पांच दिनो के भीतर यहां चोरी की दूसरी घटना है। इस गांव मे श्वान दस्ता भी चोरो के आगे घुटने टेक दिया है। लगातार हो रही चोरी के कारण यहां के ग्रामीण घबराये हुए हैं। आपको बता दें बिती रात जिस घर मे चोरी हूई है उस घर की दूरी थाना से महज आधा किलोमीटर होगी।

चोरी का यह मामला जशपुर जिले के तपकरा का है यहां जिंदल फ्यूल्स के ठीक सामने थाना है। रविवार के दिन भी तपकरा के चैनपुर मे डेनटिस्ट आंचल गुप्ता के घर चोरी हुई थी जिस मामले को पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है। यही नहीं बस सटैण्ड से लगे संजय गुप्ता के घर भी इसी माह 7 जून को लाखो रूपये के सोने के जेवर की चोरी हुई थी, जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। इस घर मे रायपुर के फिंगर प्रिंट के अधिकारी और जशपुर से श्वान दस्ता आई थी। यही नहीं तपकरा से तीन किलोमीटर दूर साजबहार मे तपकरा महाविद्यालय के ठीक सामने बने एक घर मे लगभग दस दिन पहले चोरी हुई थी। इस चोरी को भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है।

बिती रात जो चोरी शिक्षक दंपति के घर हुई है उस घर मे भी आज दोपहर जशपुर से श्वान दस्ता पहुंची थी। शिक्षक महेन्द्र कंसेर ने बताया कि इससे पहले उनकी पोस्टिंग बगीचा विकासखंड के फुलडीह प्राथमिक शाला मे थी। सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर प्रमोशन के बाद उनका तबादला फरसाबहार विकासखंड किया गया है। तपकरा के रेस्ट हाउस के पिछे उन्होंने एक किराये का मकान लिया है। यह मकान बंधाटोली निवासी निरंजन राम का है। बगीचा से मकान खाली कर सामान को तपकरा के किराये के मकान मे शिफ्ट कर रहे हैं। बिती रात वे किराये के मकान में नहीं थे। चोरो ने ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश कर दो अलमीरा का ताला तोड़कर लगभग 30 हजार रूपये कैश, गले का मंगल सूत्र सोने का, कान का लरी सोने का, नाख का टाप्स सोने का और चांदी का पायल, चोरी कर ले गये। लगातार हो रही चोरी से जहां पुलिस वालो की निंद उड़ गई है वहीं ग्रामीण घबराये हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here