Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : पुत्री के मौत के बाद पिता...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : पुत्री के मौत के बाद पिता ने कोतबा मे शव का पीएम कराने से किया मना, पत्थलगांव सिवील अस्पताल मे मंगलवार को होगा पीएम, पिता का आरोप : दामाद निलेश कश्यप शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातो पर पुत्री जयंती यादव को बुरी तरह पीटता था, पिछले साल पुत्री जयंती यादव को फरसा लेकर दौड़ाया था दामाद निलेश कश्यप, पढ़िये पूरी खबर

648
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले के कोतबा चौंकी से बड़ी खबर है। पुत्री के मौत के बाद पिता ने कोतबा मे शव का पीएम कराने से मना कर दिया है। अब पत्थलगांव सिवील अस्पताल मे कल मंगलवार को शव का पीएम होगा। मृतिका के पिता देवानंद यादव ने दामाद निलेश कश्यप उर्फ नंदकुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। मृतिका के पिता देवानंद यादव ने मोबाईल से चर्चा के दौरान बताया कि दामाद निलेश कश्यप शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातो पर पुत्री जयंती यादव को बुरी तरह पीटता था। पिछले साल 18 दिसम्बर 2022 को पुत्री जयंती यादव को दामाद निलेश कश्यप फरसा लेकर दौड़ाया था। जान बचाकर दौड़ते हुए जयंती यादव अपने देवर मुरली यादव के घर घुसकर पनाह ली थी।

पत्थलगांव तहसील के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के आश्रित ग्राम टुकूपखना के रहने वाले देवानंद यादव ने मोबाईल फोन से बात-चीत के दौरान बताया कि उनकी बड़ी बेटी जयंती यादव का विवाह सामाजिक रितिरिवाज से घोघरा फरसाटोली निवासी निलेश कश्यप उर्फ नंदकुमार से साल 2019 मे विवाह किये थे। उन्होंने बताया कि उनके दामाद का व्यवहार उसकी बेटी जयंती यादव के प्रति ठीक नहीं था। शादी के बाद से ही बेटी जयंती को दामार निलेश टार्चर करता था। उन्होंने बताया कि पिछले साल 18 दिसम्बर 2022 को बेटी जयंती को दामाद निलेश अपने घर से जान से मारने की नियत से फरसा लेकर दोड़ाया था जिसके बाद बेटी जयंती जान बचाकर दौड़ते हुए अपने देवर मुरली यादव के घर घुस कर जान बचाई थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तब वे अपनी पुत्री को मुरली यादव के घर से सीधे कोतबा चौंकी लेकर आये थे, जहां चौंकी प्रभारी ने दामाद निलेश को चौंकी बुलाकर समझाया था। इस घटना के बाद बेटी जयंती को वे अपने साथ घर ले आये थे। सप्ताहभर रखने के बाद पुनः बेटी को ससुराल पहुंचा दिये थे।

उन्होंने बताया कि आज बेटी जयंती के मौत की सूचना उन्हें प्रात: 07:43 बजे हुई। उसके बेटे शिवा के फोन पर दामाद निलेश का काल आया था कि बेटी जयंती आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वे पूर्वान्ह 11 बजे फरसाटोली, गांव के लगभग 20 लोगो के साथ पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। देवानंद यादव ने बताया कि दामाद निलेश ने बेटी जयंती के शव को फांसी के फंदे से उतार दिया था। उन्होंने बताया कि बेटी जयंती को दामाद निलेश ने गला घोंटकर मार डाला है। उनका कहना है कि बेटी जयंती के गले मे नाखून के निशान ह़ै। उन्होंने बताया कि दामाद निलेश कुछ माह पहले बेटी जयंती को अपने घर मे दोड़ा-दौड़ा कर मारा था और एक कागज मे हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहा था। यह बात बेटी जयंती ने पिता देवानंद को बताया था, ऐसा बोलना है पिता देवानंद यादव का। उन्होंने यह भी बताया कि दामाद निलेश दहेज के नाम पर भी बेटी जयंती को टार्चर करता था। वह चाहता था कि उसे देवानंद की जमीन मे भी हिस्सा मिले। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो की पुष्ट है पायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here