Home छत्तीसगढ़ तपकरा मे चोरी की घटना पर नहीं लग पा रहा लगाम, ...

तपकरा मे चोरी की घटना पर नहीं लग पा रहा लगाम, बेखौफ होकर चोर , चोरी की घटना को दे रहे हैं अंजाम, पुलिस का नहीं है डर, बाउण्ड्री के भीतर रखे बाईक की हो गई चोरी

389
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । जशपुर जिले के तपकरा गांव मे चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है। तपकरा मे बेखौफ होकर चोर , चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । पुलिस का रत्तीभर भी डर चोरो मे नहीं है यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। 27 जुलाई की रात भंडारडीपा में फिर से चोरी हुई है। अज्ञात चोर ने बाउण्ड्री के भीतर रखे बाईक को चोरी कर ले गया। 28 जुलाई को प्रात: 5ः30 बजे उसे पता चला कि उसकी बाई की चोरी हो गई है। इसके बाद उसने तपकरा थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है।

हेमचरण जांगडे पिता स्व. भरत लाल जांगडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पिकरीपाली थाना सरसींवा जिला सारंगगढ बिलाईगढ वर्तमान में तपकरा के भंडारडीपा मे रहते हैं। प्राथमिक शाला ग्यारटोली लवाकेरा में शिक्षक हैं। तपकरा के भण्डारडीपा में कलेश जायसवाल के मकान में किराये पर रहते हैं। घर के सामने बाउण्ड्री वाल लगा है जिसका गेट में ताला नहीं लगाते है कुण्डी लगा रहता है। दिनांक 27.07.2023 को रात 08 बजे लगभग बाईक को खडा कर, खाना खाकर रात्रि 10 बजे सो गये थे। सुबह 5.30 बजे उठकर देखे तो मोटर सायकल नहीं था । मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। शिक्षक के द्वारा आस पास पता तलाश किया गया किंतु बाईक कहीं नहीं मिला। शिक्षक बताते है मोटर सायकल का रंग लाल काला है जिसका क्र0 CG-13M-0688, इंजन न. HA10EBA9C15444 तथा चेचिस न. MBLHA10ELA9C00097 है ।

आपको बता दें पिछले माह 30 जून को तपकरा के रहने वाले मनोज जायसवाल का घर के बाहर रखी बाईक की चोरी हुई थी। जिसका रिपोर्ट उन्होंने 1 जुलाई को तपकरा थाना पहुंचकर कराया था। बताया जा रहा है इसी माह तपकरा के चैनपुर मोहल्ले मे रहने वाले एक युवक की बाईक चोरी हुई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने युवक थाना पहुंचा था ।

तपकरा गांव मे लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद इस माह के 12 जुलाई को तपकरा बस स्टैण्ड मे एक बैठक भी हुई थी जिसमे काफी संख्या मे गांव के लोग और नव पदस्थ थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे शामिल हुए थे। लगातार हो रही चोरी के मद्देनज़र तपकरा मे अतिरिक्त बल भी लगाया गया था। बावजूद इसके चोरी की घटना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here