Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर डा. रवि मित्तल ने लिया राजनैतिक दलों की बैठक, फोटोयुक्त निर्वाचक...

कलेक्टर डा. रवि मित्तल ने लिया राजनैतिक दलों की बैठक, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों की दी जानकारी, जिन मतदाताओं का उम्र 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं ऐसे मतदाता, मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम

205
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी दी। इसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया गया। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। जिन मतदाताओं का उम्र 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं वे मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।


कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव एवं पुराने जर्जर मतदान केंद्र भवन से उसी कैंपस में नए भवन में शिफ्ट करने हेतु भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होने दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदताओं को मतदान के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सर्वे जानकारी देते हुए बताया कि एैसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पहुंचने में असक्षम है, उनके घरों तक मतदान दल जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे।
उन्होने राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची प्राप्त करने, मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं का नाम एवं विलोपित किए गए मतदाताओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वीप गतिविधयों के तहत ईव्हीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, कांग्रेस से श्री सहत्राशू पाठक, श्री योगेश सिंह, श्री हीरू राम निकुंज, भाजपा से श्री संतोष कुमार सिंह, श्री विनय पांडे, सीपीआईएम से मो. अरशद आलम, बीएसपी से श्री मशीष रोशन, श्री संजीव ओझा उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों के के सदस्यों से सुझाव के लिए तथा समय रहते दावा आपत्ति करने कहा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मुनादी कराने कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here