Home छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर हुई अंतर्राज्यीय उच्च स्तरीय बैठक,सीमावर्ती जिले छत्तीसगढ़,...

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर हुई अंतर्राज्यीय उच्च स्तरीय बैठक,सीमावर्ती जिले छत्तीसगढ़, ओडिसा और झारखण्ड के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में थे उपस्थित, देखिये तस्वीर

237
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। आगामी विधान सभा चुनाव-2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़, ओडिसा और झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की कानून व्यवस्था और निर्वाचन के संचालन के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक जशपुर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में संभाग आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत एवं आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, सीमावर्ती राज्य के जिला गुमला एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब, एसपी सीआरपीएफ संजय त्रिपाठी, सिमडेगा एसपी सौरभ, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर, सुंदरगढ़ कलेक्टर, कमाडेंट सीआरपीएफ 218 बटालियन गुमला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

संभाग आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत की अध्यक्षता में आगामी निर्वाचन के दौरान अंतर्राज्यीय सीमा पर सुरक्षा और निगरानी के लिए रणनीति बनाने को लेकर बैठक में गहन चर्चा की गई। साथ ही सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अंतरर्राज्यीय सीमा से असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़, झारखण्ड और ओडिसा राज्य के सीमावर्ती थाने में वायरलेस सेट ऑपरेटर के माध्यम से सतत् संचार कर सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई।


संभाग आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी निर्वाचन के दौरान हमारी पूरी कोशिश एवं प्राथमिकता होनी चाहिए की सुरक्षा बल सभी जगह मौजूद हो। हर स्तर पर बेहतर तालमेल बना कर काम करना हैं । संवेदन व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं बेहतर तालमेल के साथ निर्वाचन करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है।


आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि सभी के बेहतर समन्वय से ही बेहतर काम किया जा सकता है। जो समन्वय और सहयोग की भावना है इसी से ही बेहतर परिणाम मिलेगा। सभी कामकाजों, गतिविधियों की एसपी स्तर पर मॉनिटरिंग हो, ताकि कहीं कोई कमी नहीं रह पाए। सतत् संचार कर सूचना का आदान-प्रदान हर स्तर पर हो।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि आगामी निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती जिलों का आपसी सहयोग व समन्वय बेहद अहम है। पहले भी बेहतर समन्वय के साथ काम किया जा रहा था। लेकिन अब निर्वाचन कार्य में समन्वय, आपसी तालमेल को और बेहतर करना है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने गुमला, सुंदरगढ़ और सिमडेगा जिले के सीमा से लगे मतदान केन्द्रों पर विस्तृत चर्चा करते हुए निगरानी व सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रबंध के बारे में बात रखते हुए विस्तार से जानकारियाँ दीं। जिस पर सभी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु सहमति जताते हुए अपनी-अपनी बात रखी। वही चेकपोस्ट व अन्य आवागमन के रास्तों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई।


बैठक के दौरान सीमा जांच बिंदुओं तथा सीलिंग प्वाइंट के साथ आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों की सूची उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान की गई। इस मौके पर सीमावर्ती राज्य नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत संपर्क बनाने व आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान को लेकर प्रत्येक जिले में व्यवस्था बनाने की बात रखी गयी। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर तालमेल के साथ आगामी चुनाव को संपादित करने के लिए पुलिस थाना स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर व अंतर्राज्यीय स्तर की लगातार बैठक आयोजित की जा रही है। इस दौरान जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने सभी डीसी-एसपी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here