जशपुर । जशपुर जिले के तपकरा गांव से बड़ी खबर है। तपकरा गांव मे हो रही चोरियों पर लगाम लगना तय है। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले दो-तीन माह से तपकरा और तपकरा से लगे एक दो गांव चोरी की घटना लगातार हो रही हैं। इन चोरियों पर अब विराम लगने की संभावना है। विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक तपकरा मे हो रही सिलसिले वार चोरियो के बाद डीआईजी सह एसएसपी डी. रविशंकर ने बदमाशो को पकड़ने के लिये विशेष पुलिस टीम बनाया था। ये पुलिस टीम पिछले एक माह से चोरो को पकड़ने मे लगी हुई थी, अंतत: पुलिस को सफलता मिली और पुलिस के गिरफ्त मे कुछ आरोपी हैं। पुलिस कल गुरूवार को इस मामले मे बड़ा खूलासा कर सकती है।
आपको बता दें पिछले दो-तीन माह से तपकरा मे सिलसिलेवार चोरियो ने पुलिस की निंद उड़ा दी थी वहीं ग्रामीण भयभीत थे लेकिन अब तपकरा का माहौल चोरी को लेकर बदलने वाला है। डीआईजी सह एसएसपी डी. रविशंकर के मार्गदर्शन मे एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एसडीओपी संदीप मित्तल चोरी वारदात को सुलझाने मे लगे हुए थे जिसका ही सुखद परिणाम है कि आरोपी पुलिस गिरफ्त मे हैं।