Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ और झारखंड में चोरी की बड़ी वारदात को...

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ और झारखंड में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला महज 19 साल का नवयुवक सैफ अली गिरफ्तार, 50 लाख के सोने व चांदी के आभूषण बरामद, नाबालिग को चोरी की वारदात मे सहयोग करने रखा था डेली बेसेस मे , पढ़िये खबर और देखिये तस्वीर

669
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । छत्तीसगढ़ और झारखंड में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला महज 19 साल का नवयुवक सैफ अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 लाख के सोने व चांदी के आभूषण बरामद किया है। आरोपी सैप अली एक नाबालिग लड़के को चोरी की वारदात मे सहयोग करने के लिये डेली बेसेस मे रखा था।

जशपुर जिले के थाना तपकरा एवं चौकी दोकड़ा तथा झारखंड राज्य के ग्राम कुटमाकछार, कुरडेग क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, श्री अजय यादव (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविषंकर (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेष कष्यप के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ एवं पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना हेतु टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा मुखबीर लगाया गया था। मुखबीर के द्वारा बताया गया कि सैफ अली उर्फ सनी निवासी तपकरा के द्वारा नया मोबाईल एवं अनाप सनाप खर्चा कर रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर फरार आरोपी विकास केरकेट्टा के अन्य 07 साथियों के साथ थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया गया है। जिसमें से आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी, जो न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जशपुर में निरूद्ध हैं एवं अपराध क्रमांक 85/23 धारा 457, 380 भादवि0 के प्रकरण में आरोपी सैफ अली खान से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया । थाना तपकरा अपराध क्रमांक 46/23, 57/23, 59/23, 85/23, 105/23 धारा 457, 380 भादवि0 तथा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के अप0क्र0 88/23 धारा 457,380 भादवि0 के प्रकरण में एवं ग्राम कुटमाकछार थाना कुरडेग झारखंड में विधि के विरूद्ध संघर्षरतबालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी सैफ अली उर्फ सनी के कब्जे से कुल थाना तपकरा जिला जशपुर छ0ग0 के 06 प्रकरण तथा कुटमाकछार थाना कुरडेग झारखंड से चोरी हुआ सोने चांदी के जेवरात कीमती 48 लाख 34 हजार 08 सौ 35 रूपये, स्कूटी कीमती 75 हजार एवं नगद 01 लाख 31 हजार 165 रूपये कुल रकम 4966000 रूपये तथा घटना में आरोपी द्वारा प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया हुआ स्कूटी, लोहे का राड, प्लास को जब्त किया गया, तथा आरोपी सैफ अली उर्फ सनी को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

जब्ती :
आरोपी सैफ अली उर्फ सनी के कब्जे से बरामद सोने चांदी के जेवरात की कीमत 48 लाख 34 हजार 08 सौ 35 रू., चोरी किया हुआ स्कूटी कीमती 75 हजार एवं नगद 01 लाख 31 हजार 165 रूपये कुल रकम 4966000 रूपये।

घटना में प्रयुक्त आरोपी का स्कूटी एवंलोहे का राॅड एवं पलास जब्त किया गया है।

चोरी के ईन वारदातों में था शामिल :
थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 46/23, धारा 457, 380 भादवि0
थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 57/23 धारा 457, 380 भादवि0
थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 59/23 धारा 457, 380 भादवि0
थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 85/23 धारा 457, 380 भादवि0
थाना तपकरा के अपराध क्रमांक 105/23 धारा 457, 380 भादवि0
चौंकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के अप0क्र0 88/23 धारा 457,380 भादवि0
थाना कुरडेगा जिला सिमडेगा (झारखंड) के अप.क्र. 85/2023 धारा 457, 380 भा.द.वि.

जब्ती :
थाना तपकरा के अप.क्र. 46/2023 में :-
एक जोड़ी सोने का कंगन 15.810 ग्राम कीमती 10,4000 रू., एक नग सोने का नेकलेस 12.280 ग्राम कीमती 81000 रू., एक नग सोने का मांगटीका 2.930 ग्राम कीमती 19000 रू., एक नग सोने का चैन 10.930 ग्राम कीमती 72000 रू., टोप सहित झूमका सोने का 8.760 ग्राम 57800 रू., एक जोड़ी सोने का टाॅप 1.550 ग्राम कीमती 10,000 रू., एक सोने का नथिया 1.460 ग्राम 9600 रू., एक जोड़ी कान का रिंग 1.400 ग्राम 9200 रू., एक नग सोने का अंगूठी 3.420 ग्राम कीमती 22,500 रू.,
6 नग सोने का मोजपिन पेंच सहित 1.630 ग्राम कीमती 10,000 रू., एक जोड़ी चांदी का पायल 118.220 ग्राम कीमती 11,000 रू.,
एक जोड़ी चांदी की बिछिया 9.710 ग्राम कीमती 800 रू.।
कुल कीमती 4,14,100 /-(चार लाख चैदह हजार एक सौ.रू.)

जब्ती : थाना तपकरा के अप.क्र. 57/2023 में :-
एक जोड़ी चांदी का कमरधनी 141.260 ग्राम कीमती 13,000 रू., 08 जोड़ी चांदी का पायल 329.220 ग्राम कीमती 30900 रू., एक नग चांदी का चैन रूद्राक्ष सहित 24.170 ग्राम कीमती 2200 रू., 03 जोड़ चांदी बिछिया 13.490 ग्राम कीमती 1100 रू., 01 गन पुराना 05 रू का सिक्का,चांदी का टूटा हुआ सामान 17.750 ग्राम।

कुल कीमती 47,200 /-(सैंतालिस हजार दो सौ रू.)

जब्ती : थाना तपकरा के अप.क्र. 59/2023 में :-

एक नग सोने का पदक एवं 02 नग सोने का मोती 1.780 ग्राम कीमती 11,000 रू., 01 जोड़ी सोने का कान का लटकन 4.390 ग्राम कीमती 28900 रू., 02 जोड़ चांदी का पायल 140.490 ग्राम कीमती 13,200 रू., 01 जोड़ चांदी का बेरा 20.370 ग्राम कीमती 1833 रू.,

कुल कीमती 54,933 /-(चौवन हजार नौ सौ तैंतीस रू.)

जब्ती : थाना तपकरा के अप.क्र. 85/2023 में :-

एक जोड़ी सोने का कंगन 18.430 ग्राम कीमती 1,21,638 रू., एक नग सोने का मोटा वाला चैन 22.180 ग्राम कीमती 1,46,000 रू., एक नग सोने का पतला चैन 12.540 ग्राम कीमती 82000 रू.,
एक नग सोने का चैन 10.930 ग्राम कीमती 72000 रू., एक नग सोने के गले का हार 25.510 ग्राम कीमती 1,68,000 रू.,
एक जोड़ी सोने का झूमका 13.750 ग्राम कीमती 90,000 रू., एक जोड़ी सोने के कान का लटकन 5.180 ग्राम 34000 रू., एक जोड़ी सोने के कान का लटकन 6.560 ग्राम 43000 रू.,
एक जोड़ी सोने के कान का लटकन 3.010 ग्राम 19000 रू., एक जोड़ी सोने के कान का लटकन 2.680 ग्राम 17000 रू.,
एक जोड़ी सोने के कान का कुण्डल 2.680 ग्राम 17000 रू., एक सोने का मांग टीका 4.210 ग्राम 27000 रू., एक नग सोने का अंगूठी 3.970 ग्राम कीमती 26,000 रू., 02 नग सोने का अंगूठी 8.570 ग्राम कीमती 43,000 रू., 12 नग सोने का पेंच सहित नाक फूली 2.480 ग्राम कीमती 16,000 रू., 08 जोड़ चांदी का पायल 485 ग्राम कीमती 45,000 रू., 05 जोड़ी चांदी का बेरा 45.050 ग्राम कीमती 8,000 रू., 01 जोड़ चांदी का आर्टिफिषियल हाथ का अलया 72.707 ग्राम कीमती 550 रू., 05 जोड़ी चांदी की बिछिया 23.20 ग्राम कीमती 2163 रू., 04 नग चांदी का सिक्का 39 ग्राम कीमती 3081 रू.

कुल कीमती 9,77,482 /-(नौ लाख सतहत्तर हजार चार सौ बयासी रू.)

जब्ती : थाना तपकरा के अप.क्र. 105/2023 में :-

एक नग सोने का पेंडल 5.890 ग्राम कीमती 38000 रू., एक नग सोने का चैन 15.320 ग्राम कीमती 1,00,000 रू., 02 नग सोने का मांग टीका 7.190 ग्राम कीमती 47000 रू.,
02 नग सोने का अंगूठी 3.970 ग्राम कीमती 26000 रू., 02 नग सोने का नाक बिछिया 3.970 ग्राम कीमती 22,000 रू., 01 नग सोने का झूमका 8.500 ग्राम कीमती 56,000 रू., 07 नग सोने का नोक पिन पेंच सहित 1.670 ग्राम 11000 रू., 03 जोड़ी चांदी का पायल 328.070 ग्राम 30000 रू.,01 नग चांदी चाबी छल्ला 24.750 ग्राम 2200 रू.,02 जोड़ चांदी की बिछिया 12 ग्राम 1000 रू.,
02 नग चांदी का सिक्का 5.880 ग्राम 1700 रू.,
आर्टिफिषियल चैन, नथिया 11 ग्राम 100 रू.,

कुल कीमती 3,35,000 /-(तीन लाख पैंतीस हजार रू.)

जब्ती : चौंकी दोकड़ा के अप.क्र. 88/2023 में :
एक जोड़ी सोने के कान झूमका,एक नग सोने का मंगलसूत्र,एक जोड़ी चांदी का पायल।

कुल कीमती 75,000 /- (पच्छत्तर हजार रू.)

जब्ती : थाना सिमडेगा झारखंड के अप.क्र. 85/2023 में :- सोने का चैन 30 ग्राम 1,98000 रू,
एक जोड़ी सोने का कंगन 61.220 ग्राम कीमती 3,04,200 रू., 02 नग सोने का 6.310 ग्राम कीमती 41000 रू., 01 जोड़ी सोने का टाप 1.380 ग्राम कीमती 9000 रू., 01 नग टाॅप 2.240 ग्राम कीमती 12,000 रू., 01 जोड़ी सोने का नथिया 420 ग्राम कीमती 2700 रू., 02 नग सोने का नोक पिन 0.460 ग्राम 3000 रू., 03 जोड़ी चांदी का पायल 330.170 ग्राम 31000 रू., 01 नग चांदी का चैन 32.600 ग्राम 2900 रू., चांदी का अन्य आयटम 2950 का

कीमती 6,06,750 /-(छः लाख छः हजार सात सौ पचास)

पुलिस टीम को मिला ईनाम व सम्मान :
इस प्रकरण में मेहनत करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर द्वारा 20000 रुपए नकद एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री अजय यादव द्वारा 25000 रुपए नकद इनाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here