Home छत्तीसगढ़ आगामी VVIP आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे...

आगामी VVIP आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, डीआईजी सह एसएसपी डी. रविशंकर ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश, देखिये तस्वीर

386
0

जशपुर । शुक्रवार 15 सितम्बर 2023 को जशपुर जिले में VVIP/VIP व्यक्तियों का आगमन होना प्रस्तावित है। जिसे ध्यान मे रखते हु आज डीआईजी सह एसएसपी श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर आवश्यक खामीपूर्तियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश संबंधितों को दिये। कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभीथ व्यक्तियों एवं उनके पास रखे सामग्रियों की प्रवेश द्वार पर एचएचएमडी एवं डीएफएमडी से बारीकी से जाॅंच की जावेगी, कार्यक्रम में सभी प्रकार के मादक पदार्थ, ज्वनशील सामग्री, धारदार सामग्री लेकर आना प्रतिबंधित है।


इस दौरान श्री संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, श्री राजेश देवांगन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, श्री चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here