Home छत्तीसगढ़ जशपुर से बड़ी खबर : खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम...

जशपुर से बड़ी खबर : खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए के अवैध धान किये जब्त, झारखंड का धान छत्तीसगढ़ की मंडियों में खपाने की थी योजना

659
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। जशपुर से बड़ी खबर है। खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए के अवैध धान जब्त किए हैं। झारखंड का धान छत्तीसगढ़ की मंडियों में खपाने की योजना थी। जशपुर का खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने बीती रात जिला मुख्यालय जशपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर लोदाम के पास झारखंड की ओर से आ रही चार पिकअप वाहनो से 220 बोरा धान जब्त किया है। जब्त किए गए धान की कीमत लाखों में है।

आपको बता दें 1 नवंबर 2023 से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। जशपुर जिले में 17 आदिम जाति सेवा सरकारी समिति हैं। इन समितियां के माध्यम से लगातार धान की खरीदी की जा रही है। 17 समितियो के कुल 46 धान उपार्जन केंद्र संचालित हैं। इन धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। अब तक लाखों क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 2183 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है। वहीं प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। नई सरकार ने यह घोषणा की है कि वह प्रति क्विंटल ₹3100 के मान से धान का भुगतान करेगी। आपको बता दे झारखंड व उड़ीसा में धान की कीमत कम बताई जा रही है यही वजह है कि धान बिचौलिए छत्तीसगढ़ में उड़ीसा और झारखंड का धान मंडियो में खपा रहे हैं।

जिला खाद्य अधिकारी खोमेश्वर सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 8:30 बजे जिला मुख्यालय जशपुर से 25 किलोमीटर दूर लोदाम के पास झारखंड की ओर से आ रही चार गाड़ियों को रोक कर चेक किया गया जिसमें कुल 88 क्विंटल धान पाया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप क्रमांक JH 01 BS 0297 के चालक शाबीर शाह से 21 क्विंटल धान जब्त किया गया है। शाबीर शाह झारखंड के गुमला से धान पिकअप में लोड कर जशपुर ला रहा था। इसी प्रकार पिकअप क्रमांक JH 01 FG 9758 का चालक जितेंद्र यादव के पिकअप वाहन से कल 23 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जितेंद्र यादव झारखंड के लोहरदगा से अवैध धान लोड कर जशपुर ला रहा था।
पिकअप क्रमांक JH 01 ES 8728 का वाहन चालक अर्जुन यादव 22 क्विंटल धान झारखंड के लोहरदगा से लोड कर जशपुर ला रहा था। इसी तरह पिकअप क्रमांक JH 01 FE 5221 का वाहन चालक दयाशंकर यादव भी झारखंड के लोहरदगा से अपनी पिकअप वाहन में 22 क्विंटल धान लोड कर जशपुर ला रहा था जिसे लोदाम के पास पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा है।

खाद्य अधिकारी खोमेश्वर सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए चारों पिकअप वाहन को लोदाम चौकी में खड़ा किया गया है। वाहन 31 जनवरी 2024 तक लोदाम चौकी में खड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 31 जनवरी 2024 तक होगी। इसी बीच कलेक्टर जशपुर को पकड़े गए धान को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर आगे की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जब्त किए गए धान, वाहन मालिकों के ही है जो झारखंड से अवैध धान लोड कर जशपुर ला रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here