Home छत्तीसगढ़ जशपुर मे भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम...

जशपुर मे भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अत्यंत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न

274
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । नगर के सारुडीह चौक स्थित श्री चित्रगुप्त जी भगवान की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अत्यंत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कायस्थ समाज के लोग एकजुट हो विधिविधान से पूजा अर्चना किए और भक्तिमय माहौल के बीच नगर भ्रमण किये।


उक्ताशय की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहा ने बताया कि कायस्थ समाज के द्वारा जशपुर के सारुडीह में ज्ञान शौर्य और विवेक के प्रतीक श्री चित्रगुप्त जी भगवान का भव्य मंदिर निर्माण किया गया है। उक्त मंदिर निर्माण में समाज के सभी व्यक्तियों का अतुल्य योगदान रहा है। इस मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में राजपुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोजाप के बीच विधि विधान से पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस दौरान तीन दिन तक रोजाना वैदिक गौरी गणेश पूजन व आरती के साथ साथ कीर्तन भजन किया गया।तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने विधि विधान से क्रमश: जलयात्रा, गौरी गणेश पूजन,वेदी प्रतिष्ठा,जलाधिवास, अन्नाधिवास,फलाधिवास, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, आरती, नगरभ्रमण, भण्डारा एवं मूर्ति स्थापना कर भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजा व आरती किया। इस दौरान संरक्षक बृजभूषण प्रसाद सिन्हा, वीरेन्द्र सिन्हा,जनार्दन प्रसाद सिन्हा,अरुण श्रीवास्तव, विजय सिन्हा (टंकी टोली), दिलीप सिन्हा (बगीचा), अनिल सिन्हा (सारुडीह), जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिन्हा (कॉलेज रोड),अजीत अम्बष्ट,प्रदीप श्रीवास्तव,अमरकान्त वर्मा,अजय अम्बष्ट,जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा (सारुडीह), कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत सहाय, कमलकांत वर्मा, कमलेश सिन्हा, गोपाल सिन्हा, अरुण सिन्हा, अरुण सिन्हा (दरबारी टोली), योगेश सिन्हा, विकास सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, विवेक सिन्हा, अमित अम्बष्ट, वैभव सिन्हा, विशाल सिन्हा, मनोज सिन्हा, संदीप सिन्हा, राजेन्द्र अम्बष्ट, अमित रंजन सिन्हा, विजय सहाय,संतोष अम्बष्ट, रितेश सिन्हा,विनीत सहाय,जयंत सहाय (कुनकुरी), नरेन्द्र सिन्हा (पतराटोली), मुनेश्वर प्रसाद सिन्हा (पत्थलगांव), राहुल सिन्हा, अमन सागर सिन्हा सहित भारी संख्या में महिला चित्रांश के पदाधिकारी व समाज के लोग मौजूद रहे।

कायस्थ समाज सभी मानव समाजों का है अग्रणी : विधायक गोमती साय
समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्री चित्रगुप्त जी भगवान मंदिर पहुंची मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजा अर्चना किया और हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा की कायस्थ समाज सभी मानव समाज का अग्रणी है,कायस्थ समाज कलम का कलंकारी कहलाता है जो हम सभी को सीखने का प्रेरणा देता है।कायस्थ समाज के विषय में विस्तृत जानकारी साझा करते हुवे इसके इतिहास पर श्रीमती साय ने प्रकाश डाला और कहा कि उनका सौभाग्य है कि कायस्थ समाज के द्वारा उन्हें इस ऐतिहासिक पल में आमंत्रण दिया गया जिसका वह सदा आभारी रहेंगी। श्री चित्रगुप्त भगवान जी का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज है सभी को इनका आशीर्वाद मिले और सनातन धर्म ऐसे ही आगे बढ़े ऐसी मैं कामना करती हूं।धार्मिक ग्रंथों और इतिहास में भी अंकित है कि कायस्थ समाज सभी का लेखा जोखा लिखने का कार्य करता है देश और राज्य के विकास के लिए भी लिखने का कार्य समाज करे ऐसी कामना करती हूं।मेरा मानना है कि विकास की मुख्य धारा में आगे बढने के लिए कायस्थ समाज से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।कायस्थ समाज द्वारा निर्मित भव्य मंदिर के विकास और निर्माण के लिये 10 लाख रुपये भवन निर्माण हेतु देने की घोषणा श्रीमती गोमती साय ने किया और कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार अपनी है सभी लोग मिलकर समाज के विकास के लिए और भी कार्य करेंगे।वहीं मंदिर में कार्यक्रम के दौरान पहुंचे राजा रणविजय सिंह जुदेव श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजा अर्चना किया जिसके पश्चात अपने संबोधन में कहा कि कायस्थ समाज की बाहुल्यता व एकजुटता पर प्रसन्नता जाहिर किया और कहा कि समाज के विकास के लिए उनसे जो बन पड़ेगा हर संभव प्रयास के लिए वह तैयार हैं। उन्हें खुशी है कि कायस्थ समाज के द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिसका वे सदैव आभारी रहेंगे। श्री जुदेव ने कायस्थ समाज के सभी लोगों के उज्जवल भविष्य का कामना भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुवे जिलेवासियों के सुख समृद्धि के लिये कामना की।श्रीमती भगत ने कायस्थ समाज को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुवे ऐसे ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने का कामना किया है और मंदिर के निर्माण व विकास में सहभागी बनने का आश्वासन भी दिया।

किया गया शहर में नगर भ्रमण :
कायस्थ समाज के द्वारा कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर में नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान कायस्थ समाज के लोग भगवामय वेश भूषा धारण कर हिंदुत्व का संदेश देते हुवे भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की मूर्ति शहर में भ्रमण के लिए निकाले और जयकारा लगाते हुवे सारूडीह चौक,मिलन चौक,महाराजा चौक बस स्टैंड,पुरानी टोली,भागलपुर चौक,बरटोली होते हुवे पुनः सारूडीह चौक स्थित मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां विधिविधान से भगवान की मूर्ति स्थापित की गई।शहर भ्रमण के दौरान कायस्थ समाज के लोग भारी संख्या में पैदल चल भक्तिमय संगीत के बीच जमकर नृत्य भी किये वहीं शहर यात्रा के दौरान भारी संख्या में युवाओं और बुजुर्गों के द्वारा निकाला गया दो पहिया और चार पहिया वाहन का रैली बड़ी कतार में नजर आया,शहर यात्रा के दौरान नाचा दल की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here