Home छत्तीसगढ़ सीट बेल्ट जागरूकता हेतु मरीन ड्राइव से निकाला गया कार रैली, आईजी...

सीट बेल्ट जागरूकता हेतु मरीन ड्राइव से निकाला गया कार रैली, आईजी रतनलाल डांगी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बिना हेलमेट दो पहिया चालकों को दिया गया हेलमेट, धारण करने हेतु किया गया अपी

167
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर। सड़क सुरक्षा माह 2024 के तेरहवें दिन शनिवार को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने, सीट बेल्ट के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुॅचाने रायपुर शहर के मरीन ड्राइव में स्काई आटो मोबाईल, मारूति ड्रायविंग स्कूल की टीम व पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों के साथ संयुक्त रूप से 50 चारपहिया वाहनों की रैली निकाली गयी। सीट बेल्ट जागरूकता कार रैली को श्री रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर एवं स्काई आटो मोबाइल्स के सेल्स मैनेजर श्री अनिल मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार रैली शहर के मरीन ड्राइव से रवाना होकर आनंद नगर चौक-कलेक्ट्रेट चौक-शास्त्री चौक -मरहीमाता चौक-पुराना बस स्टैंड पंडरी-अवंति बाई चौक-अनुपम नगर चौक-भारत माता चौक-आनंद नगर चौक से भ्रमण करते हुए मरीन ड्राइव में समाप्त हुई। श्री रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश में प्रतिवर्ष करीब डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में मर जाते है। दुर्घटना में किसी व्यक्ति की जान जाने से केवल एक परिवार, समाज में ही नुकसान नही होता है बल्कि पूरे देश का नुकसान होता है। हम उस व्यक्ति की कमीं को पूरा नही कर सकते जो सड़क हादसा में हमसें दूर चले गये परंतु दूसरों के साथ ऐसा न हो वे सड़क पर चलने के दौरान यातायात के छोटी-छोटी नियमों का पालन कर वाहन चलाएं इसलिए पुलिस वाहन चालकों से नागरिकों से अपील करती है कि चारपहिया चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए दोपहिया चलाते समय हेलमेट लगाए। इसी कड़ी में लोगों को समझाने की दिशा में यह सीट बेल्ट जागरूकता कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के दौरान श्री सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, मारूति ड्राइविंग स्कूल से मैनेजर श्री सोनल गुप्ता, परफेक्ट ड्रायविंग स्कूल, स्पर्श आटो मोबाईल की टीम के साथ यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी काफी संख्या में मौजुद रहे।

एसकेएस. फायनेंस कंपनी के मैनेजर श्री दीपक मिश्रा द्वारा प्रदत्त यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करने हेतु 01 ई-रिक्शा वाहन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया । प्रचार हेतु रवाना किये गए ई-रिक्शा वाहन 15 दिनों तक शहर के विभिन्न मार्गों एवं गलियों में घुमघुमकर प्रचार प्रसार करेगी। एसकेएस फायनेंस कंपनी द्वारा प्रदाय किये गए 100 हेलमेट श्री रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक, श्री सचिन्द्र चौबे अपुअ. यातायात, श्री गुरजीत सिंह व श्री सुशांतो बनर्जी एवं श्री दीपक मिश्रा द्वारा दोपहिया वाहन चालक जिनमें वाहन चालक हेलमेट पहना था परंतु पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नही पहना था ऐसे लोगों को पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करने हेलमेट प्रदाय किया गया। अन्य दोपहिया चालक जो हेलमेट नही पहने थे उसे हेलमेट पहनने की अपील की गयी । हेलमेट के महत्व को बताया गया।
यातायात जनजागरूकता की कड़ी में आज खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी, ग्रामीणों को पांपलेट वितरण किया गया है। यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया। विधानसभा स्थित कोलंबिया कालेज में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंगोराभांठा रायपुर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायत प्रशिक्षक श्री टीके लाल भोई एवं सहयोगी आर. सहदेव वर्मा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here